रघुनाथपुर : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरव कुमार ने रघुनाथपुर प्रखंड परिसर में पंचायत चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों को संबोधित करने के बाद प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में जीविका के सदस्याें के साथ बैठक की. इसमें जिलाधिकारी श्री कुमार ने महिलाओं से मद्यनिषेध व शौचालय से संबंधित सवाल-जवाब किये़ वहीं, जिलाधिकारी ने शराबबंदी पर एक एक महिला से रायशुमारी की व इसके फायदे-नुकसान का भी विश्लेषण किया़ साथ ही शराबबंदी के बाद भी कहां शराब मिल रही है, इसकी जानकारी मांगी़ इस दौरान महिलाओं ने संठी गांव में अभी शराब मिलने की शिकायत डीएम से की,
तो कुछ महिलाओ ने नरहन के सरयु नदी के उस पार से भी आलू के बोरो व अन्य माध्यमों से आसानी से शराब आपूर्ति होने की शिकायत की़ शिकायत मिलने पर डीएम ने इस पर कार्रवाई करने का अश्वासन देते हुए उनके सरकारी नंबर पर इसकी सूचना देने की बात कही़ वहीं, सभी जीविका सदस्याें को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने पर जोर दिया़. इस मौके पर रघुनाथपुर के प्रखंड जीविका प्रबंधक सुरेश कुमार, क्षेत्रीय समन्यवक रंजन कुमार, विकास, मोहन, अजय, लाल बहादुर, छठू मांझी समेत सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद थी़