जालसाजी का मामला दर्ज सीवान. जामो थाने के सदरू टोला निवासी कृष्णा महतो की पत्नी आशा देवी ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि जामो सेंट्रल बैंक में पैसा निकालने के लिए अपनी सहेली के साथ गयी थी. बैंक में दो अज्ञात व्यक्तियों से विड्रॉल फाॅर्म भरवाया और बैंक से 20 हजार रुपये की निकासी की. जब एक दुकान पर सामान खरीद रही थी, उसी दौरान दोनों व्यक्ति आये तथा कहा कि उस नोट के गड्डी में जाली नोट है. यह कह कर अज्ञात व्यक्तियों ने रुपये और मोबाइल ले लिये और बैंक की तरफ चले गये. पीड़ित ने जब उनलोगों से संपर्क करना चाहा, तो मोबाइल बंद आने लगा और दोनों अज्ञात व्यक्ति चंपत हो गये. गबन का मामला दर्जसीवान. रघुनाथपुर प्रखंड मत्स्य सहयोग समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तुरहा ने विजय तुरहा के खिलाफ गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने लिखा है कि आरोपित ने मेरे हस्ताक्षर की जालसाजी करके बंदोबस्ती करा ली है. और राजस्व जमा नहीं किया. टावर की बैटरी चोरी का मामला दर्जसीवान. भगवानपुर थाने के मोरा में स्थित एयरटेल के टावर में 24 बैटरियां अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाने के मोहनपुर निवासी संजय कुमार व एयरटेल कर्मचारी ने आवेदन देकर दर्ज कराया था. जालसाजी कर जमीन की रजिस्टरी कराने का मामला दर्जसीवान. भगवानपुर थाने के सागर सुल्तानपुर निवासी अशोक कुमार राय ने बसंतपुर थाना कांड संख्या 56/16 में अपने ही गांव के प्रमोद कुमार, सारण जिले के तरैया थाने के सधुनी रामपुर निवासी अकबर अंसारी भगवानपुर थाने के मालिकपुर निवासी रूस्तम अंसारी, संजीव तिवारी व कातिब सत्येंद्र सिंह के खिलाफ जालसाजी कर जमीन लिखवाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में प्रमोद कुमार, जिसका हाल मोकाम पटना के कंकडबाग थाना पत्रकार नगर में है, ने जालसाजी कर मेरी जमीन अकबर अंसारी को निबंधित किया है. अपहरण के प्रयास की प्राथमिकी दर्जसीवान. बसंतपुर थाने के मौजा पडौली निवासी नागेश्वर सिंह ने सारण जिले के मशरक थाने के सेमरी निकुंभ टोला निवासी चंदन कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, आलोक सिंह व जितेंद्र सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था. परिवाद पत्र पर बसंतपुर थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है. आरोप है कि सभी लोग दरवाजे पर मार्शल गाड़ी से आकर मेरी पत्नी व छह वर्षीया पुत्री के अपहरण करने का प्रयास किया था.
जालसाजी का मामला दर्ज
जालसाजी का मामला दर्ज सीवान. जामो थाने के सदरू टोला निवासी कृष्णा महतो की पत्नी आशा देवी ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि जामो सेंट्रल बैंक में पैसा निकालने के लिए अपनी सहेली के साथ गयी थी. बैंक में दो अज्ञात व्यक्तियों से विड्रॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement