दरौंदा़ : होली आ गयी है, बाजार तैयार है़ कपड़े से लेकर त्योहार में प्रयोग होनेवाले हर सामान का बाजार सजा है़ ग्राहकों का इंतजार दुकानदार कर रहे हैं, लेकिन खरीदार की कमी का रोना दुकानदार रो रहे हैं. ऐसी भी बात नहीं है कि खरीदारी नहीं हो रही है़ खरीदारी हो रही है लेकिन गति काफी मंद है़ कुल मिला कर होली के सजे बाजार पर महंगाई का असर साफ देखा जा रहा है़
Advertisement
होली की खरीदारी पर महंगाई की मार
दरौंदा़ : होली आ गयी है, बाजार तैयार है़ कपड़े से लेकर त्योहार में प्रयोग होनेवाले हर सामान का बाजार सजा है़ ग्राहकों का इंतजार दुकानदार कर रहे हैं, लेकिन खरीदार की कमी का रोना दुकानदार रो रहे हैं. ऐसी भी बात नहीं है कि खरीदारी नहीं हो रही है़ खरीदारी हो रही है लेकिन […]
भाईचारे का संदेश देती है होली : दरौंदा़ होली पर्व के दिन खुशी को बांटने की जरूरत है़
हमलोग ऐसा प्रयास करें कि लोग खुशी में होली मनाएं. इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध लोगों का दायित्व काफी अधिक बन जाता है़ उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता सेठ सिंह ने मंगलवार को दरौंदा प्रखंड के पूर्वी हड़सर काली मंदिर में परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह को आयोजित करते हुए कही़ं उन्होंने कहा कि होली खुशियों का पर्व है. हमें सभी गिले-शिकवे भूल कर इसमें शरीक होना चाहिए.
मौके पर प्रद्युम्न राय, बबलू सिंह, श्रीकांत सिंह, अनिता देवी, जगन्नाथ मिश्र, बलिराम सिंह, साहेब सिंह, अशोक शर्मा, अजीत मिश्र, नीरज कुमार शर्मा, दीपक सिंह, बबलू शर्मा, सुबोधकांत मिश्र, वीरेंद्र साह समेत अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement