11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 नकलची किये गये निष्कासित

सीवान : सोमवार को मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन था. इस दौरान नकल करते 13 छात्र नकल पकड़े गये. उधर, परीक्षा केंद्रों पर दिन भर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान वीएम हाइस्कूल में दो, आरएस पब्लिक स्कूल, सुरापुर में दो, जेडए इसलामियां कॉलेज में सबसे अधिक चार छात्र चिट-पुरजे […]

सीवान : सोमवार को मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन था. इस दौरान नकल करते 13 छात्र नकल पकड़े गये. उधर, परीक्षा केंद्रों पर दिन भर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान वीएम हाइस्कूल में दो, आरएस पब्लिक स्कूल, सुरापुर में दो, जेडए इसलामियां कॉलेज में सबसे अधिक चार छात्र चिट-पुरजे के साथ पकड़े गये. उधर, महाराजगंज में आरबीजीआर कॉलेज में तीन छात्रों को नकल करने के दौरान पकड़ा गया. इनके खिलाफ अर्थदंड लगाया गया.
दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान भी अधिकारियों के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के कारण सख्ती बरकरार रही. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के कारण कक्ष-वीक्षकों में भी दहशत का माहौल है. शहर के डीएवी हाइस्कूल, राजवंशी देवी उच्च विद्यालय, दारोगा राय कॉलेज, प्रभावती देवी महाविद्यालय समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय छात्रों की गहन तलाशी के दौरान काफी मात्रा में नकल सामग्री बरामद हुई.
पुलिसकर्मियों की तलाशी लेने पर उठ रहा सवाल : सीवान. मैट्रिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासनिक पहल के तरीकों पर सवाल उठने लगा है. क्लास रूम के अंदर पुलिसकर्मियों के द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी को परीक्षा नियमावली का हवाला देते हुए शिक्षक अनुचित ठहरा रहे हैं.
जिससे सुचिता बरकरार रखने के बहाने दहशत फैलाने का पुलिसकर्मियों पर आरोप लगने लगा है. मैट्रिक परीक्षा में क्लास रूम में प्रवेश करने के पहले मुख्य गेट पर सघन तलाशी का आदेश दिया गया है. आदेश के अनुपालन में परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच के बीच छात्रों को गुजरना पड़ रहा है. इसके बाद परीक्षा के दौरान भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कक्ष के अंदर छानबीन की जा रही है. इस दौरान जिले के आला अफसरों के साथ उनके सुरक्षा गार्डों द्वारा भी छात्रों की जांच की जा रही है. इसको लेकर अभिभावकों में नाराजगी है. इसको शिक्षक नेता परीक्षा नियामावली का उल्लंघन मानते हैं.
शिक्षक संघ ने कहा: परीक्षा केंद्र पर कमरों के अंदर पुलिस का प्रवेश करना अनुचित है. पुलिस के द्वारा अगर छात्रों की तलाशी ली जाती है, तो उससे उनमें दहशत फैल रही है. इससे छात्रों की परीक्षा भी कुप्रभावित होती है. कक्ष के अंदर पुलिसकर्मियों के द्वारा तलाशी की जानकारी मिल रही है. यह परीक्षा नियमावली का उल्लंघन है. परीक्षा केंद्र के अंदर सुचिता बरकरार रखने के साथ ही बेहतर माहौल कायम रखने की जिम्मेवारी केंद्र व्यवस्थापक की है.
वागिंद्र नाथ पाठक, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ, सीवान
शिक्षा पदाधिकारी ने कहा
परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन हर संभव उपाय कर रहा है. इस दौरान कक्ष के निरीक्षण के समय अगर आला अधिकारियों के निर्देश पर उनके सुरक्षा गार्ड अगर तलाशी लेते हैं, तो यह नियम विरुद्ध नहीं है. परीक्षा के दौरान छात्रों में दहशत फैलाने की कोई मंशा नहीं है.
छात्रों को परीक्षा में नकल सामग्री नहीं लाने के लिए हिदायत दी जा रही है. इसके अलावा कक्ष वीक्षकों से हर हाल में निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें