12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर घर में बनेगा शौचालय

सराहनीय. शौचालय निर्माण की सीमा हटी, अब सबको उपलब्ध होगी सुविधा नगर पर्षद करायेगा शौचालयों का निर्माण अब नगर का कोई घर शौचालय विहीन नहीं होगा. नगर पर्षद हर वैसे घर में शौचालय का निर्माण करायेगा, जो शौचालय विहीन है. यह निर्माण हर घर शौचालय योजना के अंतर्गत कराया जाना है. नगर पर्षद क्षेत्र में […]

सराहनीय. शौचालय निर्माण की सीमा हटी, अब सबको उपलब्ध होगी सुविधा
नगर पर्षद करायेगा शौचालयों का निर्माण
अब नगर का कोई घर शौचालय विहीन नहीं होगा. नगर पर्षद हर वैसे घर में शौचालय का निर्माण करायेगा, जो शौचालय विहीन है. यह निर्माण हर घर शौचालय योजना के अंतर्गत कराया जाना है. नगर पर्षद क्षेत्र में शौचालय विहीन परिवार, जो एपीएल या बीपीएल किसी भी श्रेणी के होंगे, उन्हें शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
सीवान : नगर विकास विभाग द्वारा नगर पर्षद को पहले 459 शौचालय बनाने की स्वीकृति दी गयी थी. लेकिन, अब उसकी सीमा समाप्त करते हुए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. अब जिस परिवार के पास अपना शौचालय नहीं होगा, वे नगर पर्षद में आवेदन करेंगे. उन्हें ऑन डिमांड शौचालय निर्माण की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
विकास मित्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि : नगर क्षेत्र में शौचालय निर्माण को गति देने के लिए विकास मित्रों को इसमें भागीदार बनाया गया है. अब नगर विकास विभाग ने उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
अब अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो जाने पर विकास मित्रों को प्रति शौचालय 100 रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इओ आरके लाल ने बताया कि इसके लिए आवंटन भी विभाग द्वारा उपलब्ध हो गया है. यह नगर के स्वच्छता को गति देने व हर घर में शौचालय योजना की सफलता के लिए किया जा रहा है. प्रोत्साहन राशि मिलने से विकास मित्र अपना कार्य पूरी लगन के साथ करेंगे.साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी.
शौचालय निर्माण को मिलनी है सहायता राशि : नगर क्षेत्र में हर घर शौचालय योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी नगर पर्षद की है. इसके अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की सहायता राशि नगर पर्षद द्वारा उपलब्ध कराया जाना है. पहले यह योजना गांवों तक ही सीमित थी, परंतु अब शहरों के लिए भी इस योजना के संचालन से शहरों में हर घर-परिवार को अपना शौचालय उपलब्ध होने का सपना साकार होगा. साथ ही साथ स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग ने शौचालय निर्माण की सीमा समाप्त कर दी है. एपीएल हो या बीपीएल, अब हर शैचालय विहीन घर को अपना शौचालय उपलब्ध होगा.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें