Advertisement
धर्म व विश्वास में नैतिकता समान रूप से है मौजूद
सीवान : नगर के सिसवन ढाला स्थित जेड ए इस्लमिया पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में समापन सत्र के अवसर पर प्रतिभागियों ने अपना-अपना विचार रखा. सेमिनार नैतिकता व मानवीय मूल्य पर आयोजित हुआ था. दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने आलेखों को प्रस्तुत किया और अंधविश्वास, रूढ़ी परंपरा, राष्ट्रीयता सहित विभिन्न अायामों पर […]
सीवान : नगर के सिसवन ढाला स्थित जेड ए इस्लमिया पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में समापन सत्र के अवसर पर प्रतिभागियों ने अपना-अपना विचार रखा. सेमिनार नैतिकता व मानवीय मूल्य पर आयोजित हुआ था. दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने आलेखों को प्रस्तुत किया और अंधविश्वास, रूढ़ी परंपरा, राष्ट्रीयता सहित विभिन्न अायामों पर विचार-विमर्श किया.
इस दौरान महाविद्यालय के सचिव जफर अहमद गनी ने कहा कि नैतिकता सभी धर्मों व विश्वासों में समान रूप से मौजूद है. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हारूण शैलेंद्र ने कहा कि नैतिकता एवं वैश्विक संकेत है मूल्यों का शरण. प्राचार्य असद हसन ने कहा कि सभी धर्मों व विश्वास का मूल आधार नैतिकता ही है. अर्थशास्त्र के डॉ अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि भौतिक सुविधाओं की बढ़ती लालसा हमें अनैतिक व मूल्यहंता बनाती है. कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक प्रियंबर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया.
और कहा कि विचारों को अमल में लाना ही हमलोगों की जिम्मेवारी है. मौके पर रामसुंदर चौधरी, सुभाष चंद्र राय, प्रियरंजन, सौभिक कुमार, किशोर पांडेय, अवधेश शर्मा, बीके तिवारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement