हसनपुरा : पंचायत आम निर्वाचन 2016 में प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के 55 हजार 868 पुरुष, 49 हजार 576 महिला तथा दो थर्ड जेंडर सहित कुल एक लाख पांच हजार 446 मतदाता दूसरे चरण में आगामी 28 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 मुखिया, 14 सरपंच, 20 पंचायत समिति सदस्य, 198 पंच, 198 वार्ड सदस्य व दो जिला पार्षद सहित कुल चार सौ 46 पदों के लिए उम्मीदवार का चयन करेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि पंचायत में पूर्व की तरह इस बार भी उन्हीं मतदान केंद्रों पर ही चुनाव कराया जायेगा, जहा संबंधित वार्ड के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. जिन वार्डों में सरकारी अथवा अर्धसरकारी भवन नहीं होंगे, वहां चलंत मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सूचना प्रेषित की गयी है.