सीवान : मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के निर्देश पर गुरुवार को शहर के राजकीय मध्य विद्यालय कचहरी में रसोइया सह सहायकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा व डीपीओ एसएसए राज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीइओ श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
एमडीएम बनाने के दौरान साफ-सफाई और गुणवत्ता का हर हाल में पालन करना जरूरी है. निदेश के आलोक में जिला स्तर पर प्रधानाध्यापक, शिक्षा समिति के अध्यक्ष तथा सचिव व रसोइया सहित सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. इसी आदेश के आलोक में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. मौके पर डीपीएम मुकुंद, बीआरपी संजय खरवार, मास्टर ट्रेनर राजू चौधरी, सहायक सुमंत कुमार, प्रभाकर मणि सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन विद्यालय की एचएम मंजू श्रीवास्तव ने किया.