वाहन ने साइिकल में मारी ठोकर
Advertisement
दुर्घटना. पेड़ से टकराया वाहन, मां के साथ जा रही छात्रा की मौत
वाहन ने साइिकल में मारी ठोकर सीवान : मंगलवार की सुबह जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार के समीप एसएच 73 पर एक पजेरो गाड़ी साइकिल सवार छात्रा को ठोकर मारते हुए पेड़ से टकरा गयी, जिसमें साइकिल सवार युवती की मौत हो गयी. साथ ही पजेरो पर सवार पांच लोग घायल हो […]
सीवान : मंगलवार की सुबह जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार के समीप एसएच 73 पर एक पजेरो गाड़ी साइकिल सवार छात्रा को ठोकर मारते हुए पेड़ से टकरा गयी, जिसमें साइकिल सवार युवती की मौत हो गयी. साथ ही पजेरो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आस-पास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया.
वाहन गोपालगंज से पटना की ओर तेज गति से जा रहा था. बता दें कि मंगलवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के बड़का टेघडा गांव के इदमुहम्मद मियां उर्फ गया मियां की पत्नी सकीला बीबी व पुत्री 14 वर्षीया तमन्ना खातून साइकिल से अपने रिश्तेदार के घर सतवार जा रही थीं, तभी कर्णपुरा बाजार के पास एसएच 73 पर सड़क पार करने के दौरान गोपालगंज से पटना जा रही बिना नंबर की पेजेरो स्पोर्ट गाड़ी की चपेट में आ गयी,
जिससे साइकिल सवार तमन्ना खातून की मौत घटना स्थल पर हो गयी, वहीं मृतका की मां सकीला बीबी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल सकीला बीबी व वाहन चालक गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया के छोटू चौधरी तथा गाड़ी में सवार थावे थाना क्षेत्र के कबीलास पुर के बाबर अली सहित अन्य को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. बताते चले कि मृतका तमन्ना खातून बड़का टेघडा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग आठ की छात्रा थी.
पजेरो स्पोर्ट गाड़ी गोपालगंज जिले के जंगलिया मोड़ की बतायी जा रही है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चालक की लापरवाही व तेज गति से होने के कारण नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घटना घटी है. घटना में संलिप्त वाहन व साइकिल को बरामद कर थाने लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement