तरवारा : मंगलवार को जहां एक ओर पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा था. सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर स्थानीय थाने के तत्कालीन जमादार बबन सिंह नशे में धुत होकर मंगलवार की देर शाम भट्टी पर पुलिसिया रौब में पहुंचे और भट्टी को बंद देख शोर मचाने लगे.
बताते हैं कि पूर्व से ही वहां असामाजिक तत्वों का झूंड मौजूद था. उन लोगों ने शोर मचाने से मना किया, तो इस बात पर जमादार आग बबूला हो गये और बात बढ़ती चली गयी. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने जमादार की जम कर पिटाई कर डाली. पीड़ित जमादार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, सूचना पाकर स्थानीय थाने में पदस्थापित जमादार सत्येंद्र सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पीड़ित जमादार मेरे थाने के नहीं हैं. वे गुठनी थाने में पदस्थापित हैं और उनके द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में घायल जमादार बबन सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा मुझ पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वहीं गुठनी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि वे वहां पर चार्ज लेने गये थे.