दरौली : प्रखंड क्षेत्र की कृष्णपाली पंचायत में भाकपा माले का सातवां पंचायत सम्मेलन हुआ, जिसमें मुखिया मालती राम सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. मुखिया श्री राम ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ता विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी की मदद करते हैं, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी माले समर्थित प्रत्याशी की मदद करनी होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार को पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराना होगा. सरकार ने पंचायत चुनाव में दलितों व गरीबों को बाहर कराने की साजिश के तहत पंचायत चुनाव में शौचालय का जो नियम लगाया है, उसे वापस ले. इस दौरान अनिल राम, साधु पांडे, कुमांति राम, बच्चा प्रसाद, हरेंद्र कुमार, अजय बैठा उपस्थित थे.