12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण में हुई बीडीसी की बैठक

सौहार्दपूर्ण में हुई बीडीसी की बैठक फोटो 28 -बैठक में शामिल लोग.बडहरिया . पंचायत समिति की अंतिम बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के किसान भवान में प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. उपस्थित तमाम पदाधिकारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने […]

सौहार्दपूर्ण में हुई बीडीसी की बैठक फोटो 28 -बैठक में शामिल लोग.बडहरिया . पंचायत समिति की अंतिम बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के किसान भवान में प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. उपस्थित तमाम पदाधिकारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सत्र की अंतिम बैठक है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में हमारे बीच सुखद क्षणों के अलावा तनावपूर्ण क्षण भी आये, लेकिन इन तमाम गिले-शिकवे को भुला कर नये सिरे प्रखंड के विकास की दिशा जोश भरे कदम उठाने की जरूरत है. सीओ वकील सिंह ने कहा कि अब पुराने दौर के मतभेदों को भुला कर नये सोच के साथ आगे बढ़ने का समय है. उपप्रमुख फहीम आलम ने कहा कि कोई भूल हो गयी है, तो पूरा सदन मुझे माफ करे. मौके पर मुखिया शंभु साह, रामबालक सिंह, जीवनारायण यादव, जनार्दन प्रसाद, मधुलता, सुभाष यादव, अखिलेश सिंह, एसएम फजले हक उपस्थित थे.आंगनबाडी सेविका व सहायिका को किया चयनमुक्तबडहरिया . सीडीपीओ मधुलता ने प्रखंड की दो सेविकाओं व एक सहायिका को चयनमुक्त कर दिया है, जिनमें रसुलपुर पंचायत के आंगनबाडी केंद्र संख्या 164 की सेविका प्रतिमा देवी व सहायिका सुनिता देवी, कोइरी गांवां पंचायत के अांगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 की सेविका गीता गिरि को चयनमुक्त कर दिया गया है. साथ ही कई केंद्रों की सेविका व सहायिका से मानदेय की वसूली की गयी. उन्होंने बताया कि जो आंगबाडी केंद्र सही सलामत नहीं पाये जायेंगे, वहां की सेविका व सहायिका को चयनमुक्त कर दिया जायेगा. गृह सचिव के चाचा के जनाजे में उमडी भीड़बड़हरिया . प्रखंड बहुआरा गांव में मंगलवार को गृह सचिव अमीर सुबहानी के चाचा सरफराज अहमद का अंतिम संस्कार गांव के ही कब्रिस्तान में किया गया. उनके जनाजे में गृह सचिव अमीर सुबहानी, सीओ वकील सिंह, बड़हरिया थानाध्यक्ष लालबहादुर, जामो थानाध्यक्ष सैयद अंसारी, सफीक अहमद, आसिक अली, डाॅ समी, बहुआरवी आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें