14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना तार-पोल के विभाग ने दिया बिजली कनेक्शन

बिना तार-पोल के विभाग ने दिया बिजली कनेक्शन जामो के दलित बस्ती का बुरा हाल, बांस-बल्ले के सहारे झूल रहे करेंट प्रवाहित तार जामो(सीवान). न तार टंगा, न पोल गड़े. कर दिया बिजली का आवंटन. परिणाम है की बिजली के लिए लोगों ने आनन- फानन में खर्च कर दिए लाखों रुपये व रोज दे रहे […]

बिना तार-पोल के विभाग ने दिया बिजली कनेक्शन जामो के दलित बस्ती का बुरा हाल, बांस-बल्ले के सहारे झूल रहे करेंट प्रवाहित तार जामो(सीवान). न तार टंगा, न पोल गड़े. कर दिया बिजली का आवंटन. परिणाम है की बिजली के लिए लोगों ने आनन- फानन में खर्च कर दिए लाखों रुपये व रोज दे रहे हैं मौत को दावत. ये हाल है जामो के दलित व अलपसंख्यक बस्ती का. इस बस्ती की आबादी लगभग 2000 है. बिजली विभाग का कारनामा देखिये कि लगभग 100 घरों में बिजली का कनेक्शन दे दिया गया. विभाग हर महीने बिल भी भेज रहा है, लेकिन विभाग यहां पोल व तार देने में अक्षम है. जिसका परिणाम है की लोग मुख्य सड़क से अपने अपने घर तक अपने खर्च से दस दस हजार रुपये की तार खरीद कर बिजली जला रहे हैं. सनद रहे की इस मुहल्ले में दलित,अलपसंख्यक अतिपिछड़ों की बहुतायत आबादी है. लोगों की शिकायत है कि एक तरफ सरकार इन जातियों के सर्वांगीण विकास की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस बस्ती के साथ विभाग का यह मजाक गरीबों के गले नहीं उतर रहा है. पोल के अभाव में लोग लगभग 100 बांसों के सहारे स्वयं के खर्च पर पूरे मुहल्ले में बिजली जला रहे हैं. जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि एक परिवार औसत 5 से 10 हजार रुपये खर्च कर बिजली जलाता है. कई जगहों पर एक बांस पर 50 तार बंधे हैं. जो कभी भी गिर सकता है. धान बेचनेवाले किसानों का तेरह लाख बकाया नौतन (सीवान). प्रखंड के अंगौता पैक्स के दर्जनों किसानों के 832 किवंटल धान खरीद का विगत 2014-15 सत्र का करीब 13 लाख बकाया सहकारिता विभाग पर है. किसान पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार दुबे से इस पैसे की मांग कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता विभाग से बकाया राशि नहीं मिलने से वे किसानों से मुंह छिपाते फिर रहे हैं. बकाया भुगतान के बारे में उन्होंने कहा कि विभाग यह पैसा शीघ्र दे ताकि हम किसानों को उनके बकाये का भुगतान कर सकें. अध्यक्ष की मानें तो बकाया को लेकर चालू सत्र में किसान अपना धान नहीं बेच रहे हैं. इस मौके पर अजय शाही, संत टूना शाही, संतोष कुमार, राजेश कुमार सहित कई किसान मौजूद थे. कंप्यूटर डिप्लोमा कैंपस का उद्घाटन जामो(सीवान). थाना के बगल में सहारा इंडिया के नीचे सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम में शर्मा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट डिप्लोमा कैंपस का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन जामो थानाध्यक्ष सैयद अंसारी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षा विषय पर प्रकाश डाला गया. श्री अंसारी ने कहा कि बदलते परिवेश में बिना कंप्यूटर के ज्ञान से दुनिया रोशन करना असंभव सा है. वही इंस्टिट्यूट के चेयर मैन लालबाबू शर्मा ने कहा की ग्रामीण इलाके में सस्ती कंप्यूटर की शिक्षा को बढ़ावा देना इस कैंपस का एक मात्र लक्ष्य है. जहां सुदूर क्षेत्र से छात्र छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान हासिल करेंगे. इस मौके पर निदेशक धर्मेन्द्र कुमार बरनवाल उपनिदेशक मिंटू कुमार सिंह,भाजपा जिला मंत्री मनोज गुप्ता,शम्भू कुशवाहा,प्रदीप शर्मा,अनिल शर्मा,राजू कुमार,बिनोद शर्मा,खुरशेद आलम,अभय कुमार,धनराज कुमार,मंजूर आलम,प्रमोद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. विवादित जमीन पर लगा धारा144 सिसवन (सीवान). थाना क्षेत्र के भरवलिया गावं में भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. जो हिंसा का रूप ले सकता है. उक्त भूमि की असली वारिस स्व लीलावती देवी है, जो पूर्व में उमाशंकर गोड़ को बैनामा कर दी थी. पट्टीदार सकल सिंह और अरविंद सिंह कुछ दिनों से उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं, जिसको लेकर विवाद बना हुआ. सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद ने हिंसा की आशंका जता कर विवादित जमीन पर धारा144 लागू कर दिया है. दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया है कि न्यायालय के आदेश के बाद ही उनका दावा मान्य होगा. जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर वसूलीसिसवन (सीवान). रेफरल अस्पताल सिसवन में डिलेवरी के लिए आने वाली प्रसूता से नवजात का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है. महिलाओं ने बताया कि शिशु जन्म के बाद प्रत्येक बच्चे को अस्पताल द्वारा जन्म प्रमाणपत्र नि:शुल्क देना है. यहां नाजायज तरीके से प्रति बच्चा 100 रुपये नजराना मांगा जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी ए.एस खान ने बताया कि पैसे लेने की जानकारी उन्हें मिली है. जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें