बिजली अभिकर्ता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो़ 15 -प्रदर्शन करते ग्रामीण. दरौंदा . प्रखंड के सिरसांव मठिया में अभिकर्ता की मनमानी एवं दो के बदले एक ट्रांसफाॅर्मर लगाने को ले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया . ग्रामीण मुकेश राम, राकेश राम, अमित यादव, संजु यादव, हरेंद्र यादव, रामनाथ साह, रवि गुप्ता आदि का कहना है कि सिरसांव मठिया तथा पिपरा में एक-एक ट्रांसफॉर्मर पास हुआ था. ग्रामीणों द्वारा आर्थिक सहयोग देने के बावजूद दलित बस्ती में पोल तो गाड़ दिया गया, लेकिन अब तक तार नहीं लगा. यदि शीघ्र बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होती है, तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को विवश होंगे. इस संबंध अभिकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु बातचीत नहीं हो पायी. सड़क का सांसद ने किया उद्घाटनफोटो़ 16 उदघाटन करते सांसद ओमप्रकाश यादव दरौदा. सांसद ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को दरौंदा प्रखंड के बगौरा – मेंहदार में सांसद मद से बनी सड़क का उद्घाटन फीता काट कर किया. सांसद ने कहा कि जो सड़कें अधूरी रह गयी हैं, उन्हें दूसरे चरण में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार सरकार आवश्यक वस्तुओं पर 13 एवं 14 प्रतिशत कर लगा कर गरीब जनता को छला है. सांसद ने कहा कि पूरे बिहार में हत्या, लूट व अपहरण की घटनाएं बढ़ गयी हैं. जगंलराज 2 की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल विद्युत योजना के तहत केंद्र सरकार हर गांव हर परिवार को एक वर्ष के अंदर बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. इस दौरान जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, छोटेलाल यादव ,मुखिया संजय यादव, प्रभुनाथ यादव, ठाकुर तिवारी, स्वामीनाथ राम, योगेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, धनुलाल प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बिजली अभिकर्ता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिजली अभिकर्ता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो़ 15 -प्रदर्शन करते ग्रामीण. दरौंदा . प्रखंड के सिरसांव मठिया में अभिकर्ता की मनमानी एवं दो के बदले एक ट्रांसफाॅर्मर लगाने को ले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया . ग्रामीण मुकेश राम, राकेश राम, अमित यादव, संजु यादव, हरेंद्र यादव, रामनाथ साह, रवि गुप्ता आदि का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement