11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप में सामग्री की खरीदारी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

छह माह में ही खराब हो गयी एलइडी लाइट खरीदारी के एक साल बीत जाने पर भी नहीं चली मिनी जेसीबी महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व रोशन रखने के लिए एक साल पूर्व नगर पंचायत में कुछ आवश्यक सामग्री खरीदी गयी. गुणवत्ता विहीन होने के कारण 18 लाख की जेसीबी खरीदारी के […]

छह माह में ही खराब हो गयी एलइडी लाइट

खरीदारी के एक साल बीत जाने पर भी नहीं चली मिनी जेसीबी
महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व रोशन रखने के लिए एक साल पूर्व नगर पंचायत में कुछ आवश्यक सामग्री खरीदी गयी. गुणवत्ता विहीन होने के कारण 18 लाख की जेसीबी खरीदारी के बाद से खराब पड़ी है.
न उसको कंपनी से बनवाया जा रहा है न वापस किया गया. वहीं शहर में लगायी गयी एलइडी लाइट छह माह में ही खराब होने लगीं. जबकि एक एलइडी 29 हजार की लागत से खरीदी गयी थी. वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, माला देवी, इंसाद आलम उर्फ कैश आदि लोगों ने जांच की मांग की है.
क्या कहती हैं अधिकारी
नगर पंचायत में खरीदा गया सभी सामान वारंटी के अंतर्गत है. उसको ठीक करवाना नगर पंचायत व कंपनी की जिम्मेवारी है. एलइडी लाइट मरम्मती के लिए कंपनी से तकनीशियन आये हुए हैं. लाइट मरम्मती का कार्य चल रहा है. वहीं जेसीबी की खराबी की लिखित सूचना कंपनी को दी गयी है. उसे अविलंब ठीक करा लिया जायेगा.
शारदा देवी, नप अध्यक्ष, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें