दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा जंकशन पर रविवार को टिकट काउंटर पर ट्रेन के समय कर्मी मनोज प्रसाद नहीं रहने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा
किया तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की़
यात्रियों का कहना था कि गाड़ी के समय सामान्य टिकट काउंटर पर कर्मी के नहीं रहने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ यात्रियों के पास केवल दो ही विकल्प थे वे या तो बिना टिकट यात्रा करें या फिर टिकट के चक्कर में ट्रेन छोड़ दें. टिकट कर्मी के नहीं रहने पर अधिकतर यात्री बिना टिकट गये.
हंगामा करनेवालों में पंकज कुमार, गोविंद प्रसाद, प्रभात सिंह, जनकदेव सिंह, सुखदेव राम, पंकज साह, राजन सिंह कुशवाहा, मुखदेव राम, अमरजीत गोंड, धर्मनाथ प्रसाद, जनकदेव राय, संतोष कुमार महतो आदि शामिल थे़ इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक से संपर्क किया गया, मगर संपर्क नहीं हो सका़