अगलगी में दो मवेशी जलेरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र की दिघवलिया पंचायत के कटवार पूर्वी में शनिवार की देर रात आग लग जाने से दो मवेशियों की जल कर मौत हो गयी व दो अन्य झुलस गये.बताता जाता है कि शनिवार को करीब 11 बजे रात को आग लग गयी.ग्रामीण कुछ कर पाते, तब तक आसपास की चार-पांच झोंपड़ियों में आग लग गयी, जिसमें झोंपड़ी मालिकों के अनाज, कपड़े, बिछावन आदि अन्य सामान जल कर राख हो गये़ इसी दौरान साहेब यादव के दो मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि दो झुलस गये. घटना की सूचना पर हलका कर्मचारी ब्रजेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर जाकर जांच की. समाचार प्रेषण तक पीड़ितों को कोई सरकारी सहायता मुहैया नहीं करायी जा सकी थी.इनकलाबी नौजवान संघ की बैठकदरौली . इनकलाबी नौजवान सभा के तत्वावधान में दरौली बाजार में एक आमसभा का आयोजन रविवार को किया गया़ इसमें शिक्षा में सुधार, छात्रवृत्ति में सुधार, शराब बंदी, पासपोर्ट इंक्वायरी में वसूली सहित अन्य बिंदुओ पर समीक्षा की गयी. सभा के संयोजक कपिल साहनी ने आगामी 21 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया़ इस मौके पर गंगासागर पासवान, अरविंद, संजय सिंह, सत्येंद्र यादव, मुन्ना यादव, बालेरूवर साहनी, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे़मारपीट की प्राथमिकी दर्जरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के खुजवा गांव में बिजली के ठेकेदार अर्जुन साह के बयान पर गांव के ही चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव में बिजली का काम चल रहा था, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली का सामान ले जाने का विरोध करने पर गांव के लोगों ने ठेकेदार के साथ मारपीट की. थानाप्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के ही अमित चौरसिया, हरिशंकर यादव, भूईल चकरी निवासी बबलू यादव व डाॅ मनोज सहित चार लोगों को नामजद किया गया है़बांध पर बना गड्ढा दे रहा खतरे को दावतफोटो 26 -बांध पर बना गड्ढा. दरौली . दरौली बाजार से गुठनी जाने वाला बाइपास, जो दरौली स्थित सरयू नदी के तटबंध पर बना है, पर बने जगह-जगह गड्ढे किसी बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं. गौरतलब हो कि इस मार्ग में मलपुरवा गांव के समीप सड़क के बीचोबीच गड्ढा बन गया है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है़ ग्रामीणों की मानें तो यदि सड़क यू ही लगातार टूटती गयी व प्रशासन इसकी अनदेखी करता रहा, तो वो दिन दूर नहीं, जब नदी का उफान बांध को तोड़ गांवों को अपने आगोश में ले लेगी़ स्थानीय लोग पुल के पास ईंट-पत्थर आदि भर कर खतरा टालने का प्रयास जरूर करते हैं, पर फिर भी उनके मन में डर बना रहता है.
BREAKING NEWS
अगलगी में दो मवेशी जले
अगलगी में दो मवेशी जलेरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र की दिघवलिया पंचायत के कटवार पूर्वी में शनिवार की देर रात आग लग जाने से दो मवेशियों की जल कर मौत हो गयी व दो अन्य झुलस गये.बताता जाता है कि शनिवार को करीब 11 बजे रात को आग लग गयी.ग्रामीण कुछ कर पाते, तब तक आसपास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement