महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का श्री भगवान यादव का 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव हिमाचल प्रदेश में एक ट्रकमालिक के पास रह कर इसका ट्रक चलाता था. 1 जनवरी 2016 को ट्रक पर तांबा लाद कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. लेकिन हिमाचल प्रदेश से चलने के बाद ट्रक सहित उसका अपहरण हो गया था. अपहृत युवक का चचेरा भाई मुखिया पति रमेश यादव ने बताया कि दो तारीख को फोन से समाचार लेने का प्रयास किया गया.
मगर मोबाइल बंद मिला. वे अपने परिजन के साथ हिमाचल प्रदेश चले गये. हिमाचल प्रदेश से बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा ट्रक का तांबा कहीं उतार कर ट्रक को हिमाचल के ही इसार सड़क पर किनारे गाड़ी खड़ी कर दी गयी है. वहीं ड्राइवर का कोई अता-पता नहीं बताया जाता है. चचेरा भाई रमेश व उनके परिजन हाल फिलहाल हिमाचल प्रदेश पहुंच कर नाला गढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके पूर्व ट्रक मालिक ट्रक को अपने घर मंगवा लिया था .पुलिस ट्रक को थाने ला कर मालिक को साथ लेकर ट्रक मालिक के बेटे से पूछताछ के लिए छापेमारी कर रही है.