बड़हरिया : समाज के अभिवंचित वर्ग की बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने की अवधारणा पर आधारित कस्तूरबा बालिका छात्रावास का भवन आज साल भर से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. विदित हो कि प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के परिसर में नवम व दशम कक्षा की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण साल भर पहले हुआ था,
लेकिन विभागीय अकर्मण्यता व शिथिलता के कारण प्रक्रिया पूर्ण होने के नाम पर आज साल भर से यह बालिका छात्रावास उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है. बताया जाता है कि विभागीय शिथिलता के कारण छात्रावास के संचालन के लिए चयन समिति व प्रबंधन समिति के गठन में काफी विलंब हो गया.
अलबता प्रबंधन व चयन समिति द्वारा वार्डेन के रूप में लीलावती देवी व नाइट गार्ड के रूप में राजन मिश्र का चयन कर लिया गया. वहीं रसोइये की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच डीपीओ पूनम चौधरी द्वारा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जांच भी की जा चुकी है.