14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर से उद्घाटन के इंतजार में है कस्तूरबा गांधी छात्रावास

बड़हरिया : समाज के अभिवंचित वर्ग की बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने की अवधारणा पर आधारित कस्तूरबा बालिका छात्रावास का भवन आज साल भर से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. विदित हो कि प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के परिसर में नवम व दशम कक्षा की छात्राओं के लिए छात्रावास […]

बड़हरिया : समाज के अभिवंचित वर्ग की बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने की अवधारणा पर आधारित कस्तूरबा बालिका छात्रावास का भवन आज साल भर से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. विदित हो कि प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के परिसर में नवम व दशम कक्षा की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण साल भर पहले हुआ था,

लेकिन विभागीय अकर्मण्यता व शिथिलता के कारण प्रक्रिया पूर्ण होने के नाम पर आज साल भर से यह बालिका छात्रावास उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है. बताया जाता है कि विभागीय शिथिलता के कारण छात्रावास के संचालन के लिए चयन समिति व प्रबंधन समिति के गठन में काफी विलंब हो गया.

अलबता प्रबंधन व चयन समिति द्वारा वार्डेन के रूप में लीलावती देवी व नाइट गार्ड के रूप में राजन मिश्र का चयन कर लिया गया. वहीं रसोइये की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच डीपीओ पूनम चौधरी द्वारा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जांच भी की जा चुकी है.

इस संबंध में श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के प्रधानाध्यापक सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीता राम सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्थित ट्रस्ट महिला कामख्या द्वारा रसोइया की सूची सर्वशिक्षा अभियान में दे दी गयी है. श्री सिंह कहते हैं कि जैसे ही रसोइया की चयन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी, विभाग द्वारा नव निर्मित छात्रावास का जनवरी के अंत तक उद्घाटन कर लिये जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें