13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों का 60 दिवसीय आवासीय प्रशक्षिण शुरू

किसान सलाहकारों का 60 दिवसीय आवासीय प्रशक्षिण शुरू फोटो- 22 दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथि. भगवानपुर हाट . कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित किसान सलाहकारों का 60 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षिण सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में शुरू हुआ. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा एवं जिला पार्षद हरिकिशोर सिंह ने दीप […]

किसान सलाहकारों का 60 दिवसीय आवासीय प्रशक्षिण शुरू फोटो- 22 दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथि. भगवानपुर हाट . कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित किसान सलाहकारों का 60 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षिण सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में शुरू हुआ. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा एवं जिला पार्षद हरिकिशोर सिंह ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि किसान सलाहकार आधुनिक खेती के लिए कारगर साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से कर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करें. कृषि प्रधान राज्य को कृषि के जरिये आगे ले जाने में मदद करें. उन्होंने भी जैविक खेती पर बल दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रधान डॉ आरके मंडल ने कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से अतिथियों को शाल भेंट की. श्री मंडल ने कहा कि राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय पूसा के निर्देश पर केविके हमेशा किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रशिक्षिण आयोजित कर प्रेरित करने का काम करता है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड के 30 किसान सलाहकारों को रबी, खरीफ, दलहन, तिलहन ,सब्जी ,मसरूम , समेकित कृषि , मुरगीपालन ,पशुपालन ,वर्मी कंपोस्ट एव मधुमक्खी पालन आदि का प्रशक्षिण देने का काम करता रहा है . प्रशिक्षक वैज्ञानिक डॉ आरपी प्रसाद ने प्रशिक्षु किसान सलाहकारों को बदलते मौसम में उन्नत कृषि का पाठ पढ़ाया. इस अवसर पर डॉ वरुण , डॉ सरोवर कुमार , जिला पार्षद हरिकिशोर सिंह, बीएओ बीरेंद्र कुमार मांझी , किसान श्री सुरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें