गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर हुआ भंडारा फोटो 17 गंगा बाबा के समाधि स्थल पर उमड़ी भीड़ पुण्यतिथि पर लिटी-चोखा चढ़ाने की है परंपरा बड़हरिया . गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर सुप्रसिद्ध संत गंगा बाबा के समाधि स्थल पर रविवार को पूजनोत्सव के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप लिटी-चोखा व खिचड़ी खाये. विदित हो कि गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर लिटी-चोखा चढ़ाने की परंपरा रही है. इस मौके पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 450 रोगियों की जांच डाॅ नूरूल हक व डाॅ कुमारी सुमन ने करीब 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. इस मौके पर मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया. समिति के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि रात में क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा व प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 25 सौ रुपये नकद दिये जायेंगे. इस मौके पर मुखिया शशि सौरभ, चंद्र शेखर सिंह, दीपू, अमरेश सिंह, विनोद सिंह, मधुप मिश्र, धनंजय मिश्र, अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. क्या है गंगा बाबा की किंवदंतियां : पूरे परिक्षेत्र में सिद्ध संत गंगा बाबा को लेकर कई किंवदंतियां प्रसिद्ध हैं. गंगा बाबा के बारे में चर्चा है कि उनके दर्शन के लिए हथुआ की महारानी आती थीं, जिनसे बाबा मिलना नहीं चाहते थे. बाबा के आशीर्वाद से महारानी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि गंगा बाबा धूल से स्नान करते थे व उनकी कहीं हुई बात हर हाल में पूरी होती थी. ग्रामीण रामपूजन सिंह बताते हैं कि जब गंगा बाबा का अंत समय आया तो अपने शिष्यों को बताया कि जब मैं यह लोक छोड़ूंगा, तो गंगा माता मुझे आकर ले जायेगी. हुआ भी ऐसा हीं. जम कर बारिश हुई व बारिश का पानी उनकी खाट को छूता हुआ निकल गया. गंगा बाबा के बारे में अन्य कई मान्यताएं हैं. इसलिए इन्हें मानने वाले पूरे बिहार, झारखंड व पूर्वी यूपी में फैले हुए हैं, जो गंगा बाबा की पुण्य तिथि पर उनके समाधि स्थल पर एकत्रित होते हैं.
BREAKING NEWS
गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर हुआ भंडारा
गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर हुआ भंडारा फोटो 17 गंगा बाबा के समाधि स्थल पर उमड़ी भीड़ पुण्यतिथि पर लिटी-चोखा चढ़ाने की है परंपरा बड़हरिया . गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर सुप्रसिद्ध संत गंगा बाबा के समाधि स्थल पर रविवार को पूजनोत्सव के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement