12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली पालकों के उत्साह को मिला सरकारी संबल

मछली पालकों के उत्साह को मिला सरकारी संबल फोटो-05-योजना के तहत तैयार कराया गया मछलीपालन के लिए तालाबतालाब निर्माण के लिए मिल रही सहायताइंट्रो- मछली उत्पादन के मामले में जिले को राज्य में पहचान मिलती जा रही है. तेजी से मछली उत्पादन के क्षेत्र में किसानों का बढ़ रहे उत्साह का नतीजा है कि अब […]

मछली पालकों के उत्साह को मिला सरकारी संबल फोटो-05-योजना के तहत तैयार कराया गया मछलीपालन के लिए तालाबतालाब निर्माण के लिए मिल रही सहायताइंट्रो- मछली उत्पादन के मामले में जिले को राज्य में पहचान मिलती जा रही है. तेजी से मछली उत्पादन के क्षेत्र में किसानों का बढ़ रहे उत्साह का नतीजा है कि अब सरकारी सहायता मिलने से उनके प्रयास को और पंख लग गये हैं और इस मत्स्य पालक किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रहे हैं.संवाददाता,सीवान पशु व मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मछली पालकों के तालाब निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की योजना है. इसके तहत निर्माण कराने के बाद उसकी आयी लागत का 50 फीसदी विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है, जिसके लिए कम-से-कम एक हेक्टेयर भूभाग की अनिवार्यता है. इसके बदले मेें तीन लाख 88 हजार रुपये दिये जाते हैं. यह भूमि निजी या 10 वर्ष के निबंधित पट्टे की भी हो सकती है. स्वयं की लागत या बैंक के ऋण पर कार्य कराने पर भी यह अनुदान मिल सकता है.तालाब निर्माण का मिला है इन्हें अनुदानउत्पल कुमार पांडे, निवासी पंडित के रामपुर, प्रखंड भगवानपुर हाट.मनीष कुमार, निवासी ग्राम ब्रह्म स्थान, प्रखंड भगवानपुर हाट.धर्मेंद्र कुमार वर्मा, निवासी दुधरा, प्रखंड गोरेयाकोठी.योजना के तहत तालाब निर्माणाधीनउदय प्रताप, निवासी गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर.अशोक कुमार सिंह, निवासी बढ़ई टोला, प्रखंड गोरेयाकोठी.चंद्र किशोर, निवासी बढ़ई टोला, प्रखंड गोरेयाकोठी.बजरंगबली, निवासी ग्राम नरहरपुर, प्रखंड लकड़ी नबीगंज.रामविचार सिंह, निवासी ग्राम डुमरा, प्रखंड लकड़ीनबीगंज.बैजनाथ शरण वर्मा, निवासी विजय हाता, प्रखंड पचरुखी.अंजय कुमार सिंह, निवासी मुड़ाखाप, प्रखंड दरौली.देवेंद्र कुमार सिंह, निवासी संठी, प्रखंड रघुनाथपुर.नाजिमा फातिमा, निवासी ग्राम खुजवा, प्रखंड रघुनाथपुर.ट्यूबवेल व पंपसेट के लिए मिलता है अनुदान : मछली पालकों को ट्यूबवेल व पंपसेट के लिए विभाग से सरकारी अनुदान दिया जाता है.न्यूनतम एक एकड़ तालाब के लिए दी जानेवाली सुविधा के अनुसार पंपसेट के लिए 25 हजार रुपये तथा ट्यूबवेल के लिए 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. जिसके लिए मछली पालकों के द्वारा दिये गये आवेदन का सत्यापन के बाद यह योजना स्वीकृत होती है.ट्यूबवेल व पंपसेट का इन्हें मिला है लाभ राकेश वर्मा, निवासी सुंदरी, प्रखंड बड़हरिया.अवध किशोर सिंह, निवासी रामपुर,प्रखंड बसंतपुर.ताराकांत मिश्र,निवासी सिसवा खुुर्द,प्रखंड मैरवा.संजीव कुमार सिंह, निवासी ग्राम काला डुमरा,प्रखंड गोरेयाकोठी.शैलेश कुमार, निवासी सोहेल पट्टी, प्रखंड बसंतपुर.गुफरानुल हक, निवासी नौतन, प्रखंड महाराजगंज.चंदन कुमार, निवासी सोहेलपट्टी, प्रखंड बसंतपुर.रघुनाथ सिंह, निवासी सिहौता, प्रखंड महाराजगंज.क्या कहते हैं अधिकारीमछली पालन को बढ़ावा देने के लिए शासन के तरफ से विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, जिससे किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके. इसमें अनुदान के अलावा बैंक से ऋण के लिए भी विभाग मदद करता है. योजनाओं के चलते मछली उत्पादन के मामले में जिले का नाम राज्य में तेजी से रोशन हो रहा है.मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें