गरम कपड़ों की बढ़ी बिक्रीदरौंदा़ ठंड को देखते हुए गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट, बगौरा, रानीबाड़ी, रामगढ़ा, भीखाबांध, जलालपुर सहित मुख्य बाजारों में गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है़ मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड व कोहरे ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है़ वहीं घने कोहरे व ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है़ विद्यालय की व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगी तालाबंदीदरौंदा़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गरौली परिसर में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ अध्यक्षता विवेकानंद पांडेय ने की़ बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि अगर विद्यालय की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण विद्यालय में तालाबंदी करेंगे़ बैठक में प्राथमिक विद्यालय गरौली में रामगढ़ा संकुल समन्वयक अजय कुमार साह द्वारा 21 दिसंबर को विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर, वीएसएस अप्राप्त, छात्रों की उपस्थिति अधिक बनाने जबकि धरातल पर छात्रों की संख्या कम मिलने, चखनी पंजी आदि कई अनियमितता सामने आयी थी़ बैठक में आसनारायण पांडेय, जगमोहन सिह, भृगुनाथ सिह, शिवकुमार सिह, हरिहर यादव, विमलेश सिंह आदि शामिल थे़नौ महिलाओं का हुआ परिवार नियोजन का ऑपरेशनदरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत सर्जन डाॅ सुनील कुमार सिंह के द्वारा कुल नौ महिलाओं का परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया गया़ प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर सिह ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन होता है़
BREAKING NEWS
गरम कपड़ों की बढ़ी बक्रिी
गरम कपड़ों की बढ़ी बिक्रीदरौंदा़ ठंड को देखते हुए गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट, बगौरा, रानीबाड़ी, रामगढ़ा, भीखाबांध, जलालपुर सहित मुख्य बाजारों में गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है़ मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड व कोहरे ने लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement