साल भर में भी नहीं बन पायी रोहड़ा की सड़क बड़हरिया . तमाम कोशिशों व कवायदों के बावजूद प्रखंड के बड़का रोहड़ा की दो सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं. नतीजतन ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब साल भर पूर्व रोहड़ा गांव से जीन बाबा तक व जीन बाबा स्थान से मनवरतर टोला की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू हुआ. मजे की बात तो यह है कि इन सड़कों के पीसीसी करने के तहत सड़कों की दोनों तरफ मिट्टी काट कर सड़क किनारे जमा कर दी गयी. इतना हीं नहीं जीन बाबा के निकट परती जमीन में गिट्टी-बालू सहित अन्य सामग्री गिरा दी गयी, लेकिन करीब छह माह पूर्व ठेकेदार द्वारा जीन बाबा के स्थान से सड़क निर्माण सामग्री उठा ली. इसका विरोध भी ग्रामीणों द्वारा किया गया. लेकिन ठेकेदार ने सड़क में जल्द ही काम लगाने का आश्वासन देकर गिट्टी- बालू आदि उठा लिये. ग्रामीण सुभाष सिंह बताते हैं कि बरसात के दिनों में यह सड़क नाले का रूप ले लेती है, जिस पर चलना दूभर हो जाता है. श्री सिंह का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह सड़क सिर दर्द बनी हुई है. वहीं ललन साह कहते हैं कि हम ग्रामीणों को आज तक पता नहीं चल सका है कि सड़क का निमार्ण अचानक क्यों रोक दिया गया. ग्रामीण राजेश्वर सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे लगी फसल को भी काट लिया गया था. काटी गयी मिट्टी के कारण खेतों में गड्ढे बने हुए हैं. मौलाना हक के विचार आज भी हैं प्रासंगिक बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी व हिंदू मुसलिम एकता के पुरोधा मौलाना मजहरूल हक की 149 वीं जयंती राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में मनायी गयी. जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. विधायक श्री सिंह ने मौलाना हक को हिंदू -मुसलिम एकता की कड़ी बताते हुए कहा कि आज भी उनके विचारों को और प्रचार-प्रसार की जरूरत है. इस अवसर पर राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, जकरिया खान, मुखिया सुभाष यादव, राज किशोर यादव, जीव नारायण यादव, बजरूल इसलाम, सीता राम पासवान, अली हैदर, लक्की बाबू, नसीम अख्तर, वकील अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
साल भर में भी नहीं बन पायी रोहड़ा की सड़क
साल भर में भी नहीं बन पायी रोहड़ा की सड़क बड़हरिया . तमाम कोशिशों व कवायदों के बावजूद प्रखंड के बड़का रोहड़ा की दो सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं. नतीजतन ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब साल भर पूर्व रोहड़ा गांव से जीन बाबा तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement