सीवान : समाहरणालय सभागार में शनिवार को बैंकर्स की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की विंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में आसीआइसीआइ के प्रबंधक के बजाये उसके प्रतिनिधि के मौजूद रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रबंधक को स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया.
जिसके क्रम में कुछ क्षण बाद प्रबंधक स्वयं बैठक में उपस्थित हुए. इस दौरान डीएम ने कहा कि लाभुकों को दी जाने वाले सबसिडी व ऋण वितरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने खाता खोलने समेत अन्य कार्यों के त्वरित निष्पादन तथा ऋण शिविर आयोजित करने पर जोर दिया.
इस दौरान डीएम ने नबार्ड द्वारा संचालित पीएलपी वर्ष 2016-17 का लोकार्पण भी किया. बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक रंजीत सिंह तथा यूबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में डीडीसी राज कुमार के अलावा एसडीसी, सेंट्रल बैंक, मोतिहारी के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर, बीडीएम मो. अफताबुदीन, नबार्ड के प्रतिनिधि समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे.