भागवत कथा के लिए हुआ भूमिपूजन फोटो. 16 भागवत कथा के भूमि पूजन में शामिल श्रद्धालु. महाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को भागवत कथा के शुभारंभ के लिए मंत्रोच्चारण के बीच भूमिपूजन किया गया. भगवत कथा 18 से 21 दिसंबर तक वृंदावन से आये आचार्य प्रज्ञा नंद जी महाराज द्वारा की जायेगी. 17 दिसंबर को कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली जायेगी, जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर पूजास्थल तक जायेगी. कलश में जल डालने के लिए हरिद्वार से मंगाया गया है. मंगलवार को स्थल पर दिलीप कुमार व उनकी पत्नी को मुख्य यजमान बना कर कथा का शुभारंभ किया गया. भूमिपूजन के अवसर पर अमरेंद्र कुमार राठौर, प्रभात चंद्र वैद्य, राजकुमार भारती, राकेश गुप्ता, नारायण, दिलीप श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, संजय सिंह, सिकू सिंह, चंदन पांडेय आदि उपस्थित थे.विधायक के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सकमहाराजगंज. सोमवार की संध्या महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह द्वारा पीएचसी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस पर विधायक ने सीवान के सीएस डॉ शिवचंद्र झॉ से टेलीफोन पर बात की. वहीं अस्पताल में मरीजों के बिस्तर पर चादर नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि जब सप्ताह के सातों दिन बिस्तर की चादर बदलनी है, तो फिर किस परिस्थिति में चादर नहीं बदले जातीं. अस्पताल में साफ- सफाई को लेकर भी विधायक नाराज हुए. मौके पर अयूब खां, जनक सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष झाम बाबा, राम प्रसाद कुशवाहा, गोल्डेन कुमार आदि मौजूद थे.तूल पकड़ रहा राहुल उच्च विद्यालय का मामलामहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के बलियां-कर्णपुरा राहुल उच्च विद्यालय में पठन-पाठन में अव्यवस्था उत्पन्न होने को लेकर छात्रों व ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीण व स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थानीय प्रशासन, जिले के शिक्षा पदाधिकारी व डीएम को विद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने का आवेदन दिया गया है. विद्यालय को 1967 में कर्णपुरा गांव के मोख्तार साई द्वारा 14 कट्ठा चार धूर रजिस्ट्री शुदा जमीन दान दे कर बनवाने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मोख्तार साई के दामाद नवाब हुसैन व पुत्रियां सोनी खातून, राजिना खातून जमीन पर अपना हक बता कर कब्जा करना चाहते हैं, जिसको लेकर जनवरी ,2015 से झमेला चल रहा है. विद्यालय में बराबर झगड़ा-झंझट की स्थिति बनी रहती है, जिससे विद्यालय के शिक्षक व छात्र परेशान हैं.बम के आवाज पर सहायिका से रास्ते में छीना 14 हजार रुपये, प्राथमिकीमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव की सीमा पर स्थित सर्वोदय स्कूल के पास दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव निवासी कृष्णा उपाध्याय की पत्नी रीता देवी से 14 हजार 170 रुपये बम पटक कर छीनने का मामला प्रकाश में आया है. कृष्णा उपाध्याय ने बताया उनकी पत्नी गांव में सहायिका का कार्य करती है. वह केंद्र पर टीएचआर के लिए बैंक से पैसा निकाल कर पुत्र प्रशांत कुमार के साथ बाइक से घर जा रही थी. घात लगाये सड़क लुटेरों द्वारा सर्वोदय विद्यालय के पास बम पटक कर रुपये रखा बैग छीन लिया गया. थाने के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन में गांव के ही कन्हैया प्रसाद व रोहित को आरोपित किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ट्रांसफॉर्मर जला, बिजली बिल मिलने से ग्राहक परेशानमहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के रिसौरा गांव में ट्रांसफॉर्मर जले कई महीने बीत गये, लेकिन उपभोक्ताओं का बिजली विपत्र का आना बंद नहीं हुआ है. ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने का आवेदन बिजली विभाग को दिया गया, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं. रोजना कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. गांव के अनील कुमार मंडल, प्रभु महतो, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र सिंह आदि का कहना था कि अगर विभाग ने अविलंब पहल नहीं की, तो सड़क जाम कर रोष प्रकट किया जायेगा.जिप ने पास किया महाराजगंज को जिला बनाने का प्रस्तावमहाराजगंज . सीवान जिला पर्षद के सभागार में 12 दिसंबर को हुई बैठक में महाराजगंज को जिला बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया. प्रस्ताव को पारित होने की खबर पर महाराजगंज क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. माकपा के मुंशी सिंह ने कहा कि इससे एक बार फिर जिले को लेकर नयी उम्मीद जगी है.
BREAKING NEWS
भागवत कथा के लिए हुआ भूमिपूजन
भागवत कथा के लिए हुआ भूमिपूजन फोटो. 16 भागवत कथा के भूमि पूजन में शामिल श्रद्धालु. महाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को भागवत कथा के शुभारंभ के लिए मंत्रोच्चारण के बीच भूमिपूजन किया गया. भगवत कथा 18 से 21 दिसंबर तक वृंदावन से आये आचार्य प्रज्ञा नंद जी महाराज द्वारा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement