11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के बीच मैट्रिक की जांच परीक्षा शुरू

कदाचार के बीच मैट्रिक की जांच परीक्षा शुरूपरीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जम कर की नकलआज होगी गणित विषय की परीक्षा फोटो: 09 -पेड़ के नीचे बैठ कर परीक्षा देतीं छात्राएं. सीवान . जिले में 15 दिसंबर से आयोजित मैट्रिक की जांच परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन की बात परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रभारी जिला […]

कदाचार के बीच मैट्रिक की जांच परीक्षा शुरूपरीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जम कर की नकलआज होगी गणित विषय की परीक्षा फोटो: 09 -पेड़ के नीचे बैठ कर परीक्षा देतीं छात्राएं. सीवान . जिले में 15 दिसंबर से आयोजित मैट्रिक की जांच परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन की बात परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने कही थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के पश्चात इनका दावा खोखला साबित हुआ और परीक्षा के दौरान जम कर कदाचार देखने को मिला. अगले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में बैठने वाले इन परीक्षार्थियों को देखने से ऐसा लग रहा था कि वे उस परीक्षा में नकल करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि केंद्र पर पहुंचने के बाद कुछ और बातें सुनने को मिलीं. शिक्षकों का कहना था कि जब विद्यालय में पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं, तो छात्र क्या करेंगे. उधर, ग्रामीण इलाके से भी परीक्षा के दौरान नकल करने की सूचना है. प्रभात खबर की टीम जब लगभग 11.30 बजे शहर स्थित श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पहुंची, तो नजारा कुछ और ही था. ये महिला परीक्षार्थी एक तो कमरे के अभाव में बाहर बैठ कर परीक्षा दे रही थीं. पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठी ये परीक्षार्थी अंगरेजी विषय की परीक्षा खुलेआम गेस पेपर सामने रख कर दे रही थी. जबकि विद्यालय के शिक्षक बैठ कर ये सब देख रहे थे. इस मामले में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रभा कुमारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसका बचाव करते हुए कहा कि सभी कमरों में वीक्षक को तैनात किया गया हैं. इधर, जब प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक से बात करने को कहा. श्री प्रसाद ने कहा कि जांच परीक्षा का भी महत्व है और किसी भी विद्यालय में नकल को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बताते चलें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद श्री प्रसाद कमजोर परीक्षार्थियों के लिए अलग से मूल्यांकन कर विषयवार क्लास चलाने की बात कहते रहे हैं. वैसे में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के पूर्व नकल के कारण छात्रों का मूल्यांकन कैसे विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. यह समस्या विभाग के सामने खड़ी है. बुधवार को गणित विषय की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें