ठंड का कहर जारी, प्रशासनिक इंतजाम नदारद फोटो-16-ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाते बच्चे.सीवान.सोमवार को भी कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा. दिन में हल्की धूप के चंद घंटे बाद ही आसमान में बादल छा जाने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गयी, जिससे लोगों की परेशानी बरकरार रही. उधर, मौसम की मार के बावजूद के अब तक राहत के कोई प्रशासनिक इंतजाम न किये जाने से लोगों में नाराजगी है. न्यूनतम तापमान पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस : सोमवार को पिछले कई दिनों बाद कुहासे से लोगों को निजात तो मिली,पर ठंड का कहर कम नहीं हुआ. तापमान गिर कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.जबकि आद्रता 38 प्रतिशत रही, जिसके चलते बढ़ी ठिठुरन ने लोगों को परेशान किया. मौसम वैज्ञानिकाें के मुताबिक पछुआ हवा का बहना जारी रहने से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पायेगी.स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी : मौसम की मार से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसका असर स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को सर्वाधिक झेलना पड़ रहा है. सुबह आठ बजे से ही नन्हे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.ये ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि मौसम की मार के कारण सामान्य बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में कम रह रही है.कार्यालयों में दिखा मौसम का असर : अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी दफ्तर खुलने के बाद भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही.उपस्थित होनेवाले कर्मी भी अपने दफ्तरों में विलंब से पहुंचे.कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के दफ्तरों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति तथा लेटलतीफी से कामकाज प्रभावित रहा, जिसका खामियाजा अपनी जरूरत से यहां आये लोगों को भुगतना पड़ा.रैन बसेरे में अब तक नहीं हुआ इंतजाम : शहर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद रैन बसेरे भी गरीबों व जरूरतमंदों के लिए बेकार साबित हो रहे हैं. ठंड की मार लगातार बढ़ने के बाद भी नगर पर्षद द्वारा इन रैन बसेरों में कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है, जिसके कारण गरीब खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं. ये लोग सड़कों पर बिखरे कूड़े को जला कर राहत पाने की कोशिश में लगे हैं.नहीं दिखा शहर की सड़कों पर अलाव : नगर पर्षद ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सोमवार की सुबह से अलाव जलाने की घोषणा की थी. इसके बाद भी शहर के किसी हिस्से में लोगों के मुताबिक अलाव जलते नहीं दिखा, जिसके कारण लोगों में नाराजगी दिख रही है. हालांकि नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू प्रसाद ने दावा किया कि प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है.अगले एक-दो दिनों में आदेश का अनुपालन नहीं हुआ, तो कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
ठंड का कहर जारी, प्रशासनिक इंतजाम नदारद
ठंड का कहर जारी, प्रशासनिक इंतजाम नदारद फोटो-16-ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाते बच्चे.सीवान.सोमवार को भी कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा. दिन में हल्की धूप के चंद घंटे बाद ही आसमान में बादल छा जाने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गयी, जिससे लोगों की परेशानी बरकरार रही. उधर, मौसम की मार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement