10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वत्तिरहित शक्षिा नीति पर मंत्री के फैसले से खुशी

वित्तरहित शिक्षा नीति पर मंत्री के फैसले से खुशीसीवान. नगर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के सभागार भवन में वितरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक संघ के अध्यक्ष प्रो. जय राम यादव के अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार के शिक्षा से संबंधित लिये गये फैसले तथा वित्तरहित शिक्षा […]

वित्तरहित शिक्षा नीति पर मंत्री के फैसले से खुशीसीवान. नगर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के सभागार भवन में वितरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक संघ के अध्यक्ष प्रो. जय राम यादव के अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार के शिक्षा से संबंधित लिये गये फैसले तथा वित्तरहित शिक्षा नीति के तहत संचालित महाविद्यालय को अनुदान राशि देने के लिए कुछ नियमों में शिथिलता बरतते हुए अनुदान की राशि यथाशीघ्र निर्गत करने का आदेश शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया है. उस पर हर्ष व्यक्त किया गया है. मौके पर प्रो. पारस नाथ यादव, प्रो. एसरार अहमद, हफिजुलाह, सत्यदेव चौधरी, प्रो. रमेश कुमार यादव, कृष्ण मुरारी, बलिंद्र चौधरी, तुलसी प्रसाद, हरिहर चौधरी, लाल बाबू सिंह, रामदेव प्रसाद यादव, विनोद यादव, पारस कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र राय, लाल बाबू यादव आदि उपस्थित थे.छात्रों को बीडीओ ने पढ़ायाफोटो 17 पढ़ाते बीडीओगोरेयाकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक के निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ श्री निवास ने विद्यालय में छात्रों को पढ़ाया और कई जानकारियां भी उनसे ली. उस दौरान वह एक शिक्षक के रोल में अदा कर रहे थे. छात्रों ने जिन जिन सवालों को पूछा उसका उत्तर उन्होंने दिया. मालूम हो कि यह विद्यालय बराबर विवादों में रहा है. जिसके बाद बीडीओ खुद विद्यालय का मोनेटरींग करते है. इसी को लेकर वे विद्यालय के जांच में पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें