धमई नदी पर बना पुल जर्जर, बढ़ी परेशानीफोटो 13 धमई नदी पर बना पुल.जामो.थाना क्षेत्र के बरहोगा पुरुषोतिम पंचायत का धमई नदी पर स्थित पुल मौत का गवाह बनने को तैयार है.बरहोगा भादा की सीमा पर स्थित यह पुल लगभग 50 साल पहले बना था तथा उचित रखरखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. सनद रहे कि 50 साल पहले बना यह पुल बरहोगा, जामो, इमिलिया,डुमरी,तैया डुमरी, मुसहरी,सिरिसिया सहित दर्जनों गावों के आवागमन का एक मात्र रास्ता है. सबसे अहम बात है की इस देहाती क्षेत्र में बच्चों के स्कूल जाने-आने का यही एक रास्ता है.जहां बच्चे सैकड़ों की संख्या में स्कूल जाते हैं. पुल पर रेलिंग न होने से यह पुल खतरनाक अवस्था में पहुंच चुका है. ज्ञात हो लगभग छह साल पहले इस पुल से गिर कर एक युवक मौत हो गयी थी. भादा गांव के शकील आलम,फैज आलम,शाहनवाज ,अर्जुन यादव ,तूफानी सहित कई लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस बाबत कहा गया लिखित मांग भी की गयी लेकिन सब बेकार रहा. वर्तमान विधायक सतदेव सिंह ने भी चुनावी वादा किया है कि इस पुल का जीर्णोद्धार करेंगे. अब सबकी निगाहें उन पर टिकी हैं.
BREAKING NEWS
धमई नदी पर बना पुल जर्जर, बढ़ी परेशानी
धमई नदी पर बना पुल जर्जर, बढ़ी परेशानीफोटो 13 धमई नदी पर बना पुल.जामो.थाना क्षेत्र के बरहोगा पुरुषोतिम पंचायत का धमई नदी पर स्थित पुल मौत का गवाह बनने को तैयार है.बरहोगा भादा की सीमा पर स्थित यह पुल लगभग 50 साल पहले बना था तथा उचित रखरखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement