मकान पर कब्जा जमाने के फेर में हुई थी मारपीट दोनों पक्ष कर रहे मकान-दुकान पर दावा, पुलिस ने तेज की मामले की जांचपारस प्रसाद पर पहले किरायेदार बन कर मकान मालिक बनने का आरोप
तरवारा : जिले के जीवी नगर थाना के तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित एक विवादित भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अवैध कब्जे को लेकर यहां दो गुटो में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बाजार वासियों का कहना है कि एक पक्ष के पारस प्रसाद व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जा नहीं होता, तो मारपीट की नौबत नहीं आती.
बता दें कि विवादित भूमि पर वर्षों से तरवारा बाजार के चौधरी पट्टी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. जय किशुन सिंह का कब्जा था. उस जमीन में डीके सारंगपुर गांव निवासी पारस प्रसाद भाड़े पर अपना प्रतिष्ठान चला रहे थे. कुछ दिन बाद उक्त भूमि पर बलपूर्वक उन्होंने कब्जा कर लिया और दूसरे किरायेदारों को वहां से हटा दिया.
अवैध कब्जे के बाद से दो गुटो में तनाव लगातार गहराता गया. इस दरम्यान शुक्रवार की अहले सुबह पारस प्रसाद के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोग पर छींटाकशी करने लगे और मामला मारपीट तक पहुंच गया. झगड़े मेें पारस प्रसाद सहित चार लोग घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष के देवेंद्र सिंह सहित पांच लोग घायल हो गये.
मारपीट के बाद पारस प्रसाद के पक्ष के लोगों ने एसएच 73 सीवान-पटना मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था. उधर एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में व्यवधान व पुलिस से गाली-गलौज करने की एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें एक पक्ष के पारस प्रसाद सहित अन्य को आरोपित किया गया है,जबकि दूसरे पक्ष के देवेंद्र सिंह, गौतम सिंह सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला जमीन के विवाद का है. ताकती रही पुलिस, किया अवैध कब्जातरवारा. शुक्रवार को जब विवादित भूमि पर मारपीट की घटना शुरू हुई, तो बाजार में भगदड़ की स्थिति कायम हो गयी.
तरवारा बाजार के चौधरी पट्टी गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पक्ष के लोगों ने कब्जा हटा कर सभी दुकानों में तालाबंदी कर दी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पारस प्रसाद के पक्ष के लोग इंस्पेक्टर से उलझ गये और दुकानों का ताला तोड़ कर मकान पर पुन: अवैध कब्जा जमा लिया.