सीवान : अभी तो ठंड की शुरुआत ही हुई है, लेकिन अभी से ही चोरों का आतंक बढ़ने लगा है. वहीं पुलिस गश्ती की पोल खुलती नजर आ रही है. चोरों ने शनिवार की रात मुफस्सिल थाने की दो दुकानों और तीन घरों को अपना निशाना बना लिया व लाखों की चोरी कर ली. पहली घटना नगर के सुदर्शन चौक पर हुई, जहां दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मुफस्सिल थाने के नवलपुर निवासी अब्दुल नजीर की रेडिमेड दुकान व उसकी बगल में स्थित लखराव के प्रभात रंजन सिंह के साइबर कैफे में चोरों ने अपना हाथ साफ किया. रेडिमेड दुकान मालिक ने तीन लाख की चोरी व साइबर कैफे संचालक ने दो लाख के लैपटॉप आदि की चोरी का मामला दर्ज कराया है.
वहीं थाना क्षेत्र के बांसोपाली गांव में तीन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. हालांकि चोरों को यहां से कुछ विशेष हासिल नहीं हो सका. घर वालों के जग जाने पर चोर भाग गये. इस दौरान तीनों घरों से करीब एक लाख की चोरी की बात सामने आ रही है.
थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों जगहों पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. दुकान में चोरी मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. वहीं बासोपाली गांव में हुई चोरी के संबंध में किसी ने अभी आवेदन नहीं दिया है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.