21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा का शिकार बना है दरौंदा स्टेशन

उपेक्षा का शिकार बना है दरौंदा स्टेशन फोटो 18 दरौंदा स्टेशन 19 दरौंदा स्टेशन का शौचालयदरौंदा. पूवार्ेत्तर रेलवे के सीवान.छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं में दिनों दिन बढोतरी हो रही है. इस स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है. इस स्टेशन की महत्वपूर्ण समस्या कम टिकट खिडकी […]

उपेक्षा का शिकार बना है दरौंदा स्टेशन फोटो 18 दरौंदा स्टेशन 19 दरौंदा स्टेशन का शौचालयदरौंदा. पूवार्ेत्तर रेलवे के सीवान.छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं में दिनों दिन बढोतरी हो रही है. इस स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है. इस स्टेशन की महत्वपूर्ण समस्या कम टिकट खिडकी एवं रेलकर्मियों की उदासीन पूर्वक रवैया तथा प्लेटफार्म नं.2 पर दो चापाकल है जिसमें एक चापाकल हटा दिया गया, एक चापाकल अभी काम कर रहा हैए प्लेटफार्म न.1 पर तीन चापाकल है जो बराबर एक चापाकल खराब हीं रहता है जो रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए दिये जाने वाले सुविधाओं की पोल खोल रहा है. ज्ञात हो कि दरौंदा रेलवे स्टेशन से छपरा, सीवान, गोपालगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, वाराणसी, कलकत्ता आदि गंतव्य स्थानों पर जाने वाले हजारों यात्री यहां से यात्रा करते हैं. जिससे रेलवे प्रशासन को इस स्टेशन से अच्छी खासी आमदनी होती है. बावजूद यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. इस स्टेशन पर तीन टिकट खिडकी है जिसमें दो टिकट खिडकी बंद रहने के कारण एक हीं टिकट खिडकी पर टिकट लेने में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है तथा एक ही टिकट खिडकी पर महिला और पुरूष टिकट लेने के लिए विवश हैं कभी. कभी लंबी कतार के बावजुद यात्रियों की ट्रेन छुट भी जाती है, जिससे उँची कीमत देकर बस से यात्रा करने के लिए विवष हैंण् यात्रियों की सुविधाएं नदारद हैंण् आरक्षण टिकट काउंटर एवं साधारण टिकट काउंटर की संख्या में बढोतरी नहीं होने से भी ज्यादा परेषानी होती है. जहां आरक्षण टिकट काउंटर पर यात्रियों को न मिलकर दलालों को मिलता है स्थानिय आरपीएफ के रहते हीं आए दिन यात्रियों के बीच प्रतिदिन मारपीट होती रहती है इस स्टेशन पर शौचालय बंद हो जाने से यात्री षौच जाने के लिए इधर उधर भटकते हैं.क्या कहते हैं यात्रीदरौंदा स्टेशन में यात्रियों को टिकट कटाना काफी टेढी खीर हैण् टिकट काउंटर की संख्या कम रहने के चलते कभी.कभार ट्रेन छुट जाती है.राकेश कुमार, छात्र फोटों 22 ®®®®®®®®®®® रेल प्रशासन को भीड को देखते हुए यहां टिकट के लिए काउंटरों की संख्या में बढोतरी की जानी चाहिए तथा विश्रामालय की व्यवस्था भी करनी चाहिएण्प्रभात कुमार, यात्री फोटो 21सीवान एवं छपरा के बीच इस महत्वपूर्ण स्टेषन पर सभी ट्रेनों का ठहराव होना चाहिएण् तथा सेड एवं इस भीषण गर्मी में पेयजल की रेलवे विभाग को व्यवस्था करनी चाहिए.संजय प्रसाद, व्यवसायी फोटो 23दरौंदा स्टेशन पर महिला शौचालय एवं महिला टिकट कांउटर की रेल प्रषासन को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए ताकि महिला यात्रियों को किसी तरह की परेषानी न हो.अनिता देवी, गृहिणी फोटो 20क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षकदेखिए सारी समस्याओं के निजात के लिए संबंधित रेलवे विभाग को लिखित सूचना भेजी गई है.उमाशंकर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक, दरौंदा, सीवानपंचायत चुनाव में आरक्षण बदलने की कवायद दरौंदा. वर्ष 2016 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण बदलने की कवायद तेज हो गई है. जिप से लेकर वार्ड तक का आरक्षण बदलने की चर्चा से मौजूदा प्रतिनिधियों की धडकनें बढने लगीं हैं. जिला स्तर पर कागजी कार्रवाई शुरू हो गया है. अगले साल अप्रैल.मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार नया आरक्षण फार्मुला लागू होगा. इस चुनाव को लेकर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र से लेकर निचले स्तर पर ग्राम पंचायतों के वार्ड तक में आरक्षण की मौजूदा तस्वीर बदल जाएगी. इस बाबत पंचायत चुनाव से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो बार से पंचायत चुनाव का आरक्षण में बदलाव नहीं हुआ है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रषासन मतदाता सूची के निर्माण के साथ अब सीटों के आरक्षण में होने वाले फेरबदल में भी अपनी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. इस बार मौजूदा आरक्षण में बदलाव होना है. आरक्षण रोस्टर की हवा का रूख भांपने के लिए लिए जिप से लेकर मुखिया तक लोग कलेक्ट्रेट के पंचायती राज विभाग में अपनी आवाजाही बढा दी है. साथ ही ग्राम पंचायतो में भी नये आरक्षण रोस्टर पर लोगों की नजर लगी हुई है. जिसके लिए लिए जिला स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. आरक्षण का रोस्टर साल 2011 की जनगणना के आंकडे के आधार पर तय किया जाएगाण् इस बदलाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच के निर्वाचन क्षेत्र में भी आरक्षण का नया फार्मुला तय किया जाना है. इस बाबत बताया गया कि स्थानीय स्तर पर सारे कच्चे वर्क पूरे किए जा चुके हैं. सिर्फ पअना से निर्धारित आरक्षण फार्मुले की प्रतीक्षा की जा रही है. बताया गया है कि फार्मुला आने के बाद आरक्षण का प्रस्ताव बनाकर पटना भेजा जाएगा. इधर पंचायत चुनाव में नया आरक्षण का रोस्टर निर्धारित होने की हलचल को लेकर मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों की धडकनें तेज होने लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें