राजेंद्र बाबू के जन्मदिन पर होगा क्रिकेट टूर्नामेंट रघुनाथपुर . देशरत्न व प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी क्रम में प्रखंड के आदमपुर गांव में गौरा कुंवर इंटर काॅलेज के खेल मैदान में 20-20 मैच का आयोजन किया जायेगा़ इसमें आठ टीमें भाग ले रही है़ं उक्त जानकारी टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता युवा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को होगा़ उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि रघुनाथपुर प्रखंड के स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी होंगे़सर्पदंश से विवाहिता की मौतरघुनाथपु . थाना क्षेत्र को फुलवरिया गांव में सांप के डसने से 28 वर्षीया विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका गांव निवासी धनंजय पांडेय की पत्नी रिंकी देवी बतायी जाती है़ बताया जाता है कि सोमवार को रिंकी देवी अपने घर में सोई हुई थी, तभी जहरीले सांप ने डस लिया़ परिजनों द्वारा उसे रेफरल अस्पताल लाया गया, जब तक रिंकी देवी दम तोड़ चुकी थी़शराबबंदी की घोषणा से महिलाओं में जश्नफोटो 12 – शराबबंदी पर जश्न मनातीं महिलाएं.दरौली . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा पर दरौली गांव की महिलाओं में काफी हर्ष है़ महिलाओं ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत ही साहसिक कदम उठाया है़ शराब से न जाने कितने परिवार बरबाद हो जाते हैं व साथ ही सामाजिक बुराइयां फैलती है़ं जश्न मनानेवाली माहिलाओं में फुलमति देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापनदरौली . उच्च विद्यालय दरौली के प्रांगण में भारत स्काउट-गाइड के द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जो 26 नवंबर से आरंभ होकर एक दिसंबर तक चला़ इस दौरान द्वितीय सोपान का संचालन शिविर प्रधान डाॅ रामाग्रह तिवारी के द्वारा किया गया, जबकि तृतीय सोपान का संचालन व समापन सीवान से डीओसी कमलेश्वर आेझा द्वारा किया गया़ शिविर का संचालन सुमित्रा कुमार ने किया़ शिविर में बच्चों को प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, पाइनियरिंग, गांठ बांधना, व्यायाम आदि के गुर सिखाये गये. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र मिश्र, राजीव नयन तिवारी, शारीरिक शिक्षक अजय कुमार राम सहित अन्य शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी.बिजली चोरी में दो गिरफ्तारदरौली .थाना क्षेत्र के खोर निवासी शेख बादशाह व शेख गुड्डू पर बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ थानाप्रभारी ने बताया कांड संख्या 191/15 तहत अभियुक्त बनाया गया है.
राजेंद्र बाबू के जन्मदिन पर होगा क्रिकेट टूर्नामेंट
राजेंद्र बाबू के जन्मदिन पर होगा क्रिकेट टूर्नामेंट रघुनाथपुर . देशरत्न व प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी क्रम में प्रखंड के आदमपुर गांव में गौरा कुंवर इंटर काॅलेज के खेल मैदान में 20-20 मैच का आयोजन किया जायेगा़ इसमें आठ टीमें भाग ले रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement