19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण का शिकार तरवारा बाजार

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे बाजार के इंदिरा चौक पंचमुहानी पर आये दिनों जाम लग जाता है, जिससे मुसीबतों का सामना भी एंबुलेंस चालक को करना पड़ता है. बताते चलें की पटना से सीवान आनेवाले सभी नेता, पुलिस पदाधिकारी व एंबुलेंस एसएच 73 से ही […]

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे बाजार के इंदिरा चौक पंचमुहानी पर आये दिनों जाम लग जाता है, जिससे मुसीबतों का सामना भी एंबुलेंस चालक को करना पड़ता है.

बताते चलें की पटना से सीवान आनेवाले सभी नेता, पुलिस पदाधिकारी व एंबुलेंस एसएच 73 से ही आते-जाते हैं, जिससे इस पथ पर हमेशा भीड़-भाड़ लगी रहती है. यही नहीं बाजार के भीड़-भाड़ वाला इंदिरा चौक पंच मुहानी है, जहां पर जिले के पांच प्रखंडों बड़हरिया, महाराजगंज, पचरुखी, बसंतपुर के अलावा जिला मुख्यालय से आने वाली एसएच 73 मुख्य सड़क इसी चौक पर जुड़ती है,

जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से पान की गुमटी, पकौड़े के ठेला, खोमचा, फल की दुकानें, टैक्सी स्टैंड, सब्जी व मीट, मछली, मुरगा की दुकानों के साथ-साथ दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे शेड, गिट्टी, बालू व लकड़ी के बोटे मुख्य सड़क के किनारे गिरा कर सड़क को संकीर्ण कर दिया गया है, जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

तीनमाह पूर्व एक लड़की की मौत ट्रक से चौक पर ही हो गयी थी. बाजार के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता पचरुखी सीओ से अतिक्रमण हटवाने की गुहार कई बार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. वहीं पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने बताया कि अभी हमारे पास कोई आवेदन प्राप्त नहीं है.

आवेदन प्राप्त होने पर जांच करने के बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जबकि पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष का कहना है कि यह मामला अंचल का है, अंचलाधिकार के द्वारा कार्रवाई होने के बाद अतिक्रमण हटाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें