सीवान : राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े चर्चित तेजाब हत्याकांड की मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गयी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने अागामी नौ दिसंबर को फैसला सुनाने का तिथि मुकर्रर की है.
शहर के चूड़ा हट्टी मोहल्ला के चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो बेटों सतीश कुमार उर्फ सोनू व गिरीश कुमार उर्फ निक्कु को तेजाब से नहला कर मार देने की 10 वर्ष पूर्व की घटना में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन पर घटना का षड्यंत्र रचने व तीन लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप है.
इस मामले में मंडल कारा में गठित विशेष कोर्ट में पिछले नौ वर्ष से सुनवाई चल रही है. मुकदमे में आरोप गठन, गवाही व बयान के बाद बहस हुई, जिसमें अभियोजन व बचाव पक्ष की तरफ से की गयी बहस के बाद कोर्ट ने अब नौ दिसंबर को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है.अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व बचाव पक्ष की तरफ से अभय कुमार राजन, ईष्टदेव तिवारी, रामेश्वर सिंह, उत्तीम मियां व मो मोबीन थे.