सीवान : पुलिस संरक्षण में हमारे गांव में अवैध शराब भट्ठी का संचालन हो रहा है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस आरोप के साथ असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा के लोगों ने थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और अवैध शराब की भट्ठी बंद कराने के लिए एक आवेदन दिया. लोगों ने कहा कि शिव मंदिर के समीप ही अवैध शराब की भट्ठी चल रही है
और इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गयी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शराबियों के डर से महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लड़कियों को पढ़ने जाने में काफी परेशानी हो रही है. शाम व सुबह में शराबियों की भीड़ मंदिर के पास लगी रहती है. प्रदर्शन करने वालों में बबलू प्रसाद, धनू बैठा, राजेश राममेश्वर, रवि, नीतीश, अभिषेक आदि शामिल थे.