सीवान : रविवार को सदर प्रखंड के पुरैना गांव स्थित महादलित बस्ती में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम महेंद्र कुमार ने नवजात शिशु का दवा पिला कर किया.
इस अभियान की शुरुआत दो बूंद दवा पोलियो हवा व दो बूंद जिंदगी के नारों के साथ हुआ. इस अभियान में लगभग पांच लाख बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान डीएम श्री कुमार ने कहा कि यह जीवन रक्षक दवा है, आप सभी अपने-अपने नवजात शिशु को दवा आवश्यक पिलायें.
उन्होंने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में लेना होगा. डीआइओ डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि यह अभियान 26 नवंबर तक जिले में चलेगा, जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी जायेगी. मौके पर सीएस डॉ शिवचंद्र्र झा, एसीएमओ डॉ नवल किशोर प्रसाद, दिलीप कुमार, डॉ पीएन सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, इमामुल होदा, रणधीर कुमार, अशोक कुमार पप्पु आदि उपस्थित थे.