दरौंदा : थाना क्षेत्र के बंगाली भरौली गांव के चंवर में गुरुवार को बांध को पार करते समय ट्रैक्टर पलटने से उस पर बैठे मालिक की मौत दब कर घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोडारी खुर्द निवासी स्व बांके यादव के 45 वर्षीय पुत्र भोला यादव अपने बड़े भाई नथुनी यादव के साथ खेत जोत कर घर आ रहे थे. नथुनी यादव ट्रैक्टर चला रहे थे.
तभी बंगाली भरौली गांव के समीप बांध को पार करते समय ट्रैक्टर पलट गया और भोला यादव की मौत ट्रैक्टर से दब कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर से दबे भोला यादव को ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.