11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक परिवार के तीन की मौत

* नासिक में कार में ट्रक ने मारी ठोकरगोरयाकोठी : नासिक में रह रहे गोरेयाकोठी के सुरेंद्रपुर निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. तीनों लोग कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार को ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी. सभी लोग नासिक रेलवे स्टेशन […]

* नासिक में कार में ट्रक ने मारी ठोकर
गोरयाकोठी : नासिक में रह रहे गोरेयाकोठी के सुरेंद्रपुर निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. तीनों लोग कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार को ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी. सभी लोग नासिक रेलवे स्टेशन पर छोटे भाई व उसकी पत्नी को पहुंचाने के लिए गये थे.

बताया जाता है कि गोरेयाकोठी प्रखंड के सुरेंद्रपुर गांव निवासी डीलर भृगुनाथ प्रसाद के भतीजे रामाशंकर प्रसाद कई वर्षो से महाराष्ट्र के नासिक शहर में सपरिवार रहते थे. वे बिल्डिंग मेटेरियल का व्यवसाय करते थे. सोमवार को उनके बड़े पुत्र संतोष प्रसाद अपने छोटे भाई संदीप व उनकी पत्नी को छोड़ने के लिए नासिक रेलवे स्टेशन आये थे.

संतोष के साथ उनकी पत्नी व बड़ा बेटा अविनाश भी आया हुआ था. छोटे भाई संदीप को ट्रेन में चढ़ाने के बाद संतोष लगभग तीन बजे वहां पर अपनी पत्नी और बड़े पुत्र अविनाश के साथ मारुति स्वीट से लौट रहे थे. अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कार में सामने से ठोकर मार दी. इस घटना में कार के परखचे उड़ गये. और संतोष, उनकी पत्नी व बेटे की मौत हो गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में मृतक संतोष का छोटा पुत्र अभिषेक, जो घर पर सो रहा था, वह बच गया.

* परिजन नासिक रवाना
संतोष के मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची,पूरा गांव शोक संतप्त हो गया. प्रखंड के सुरेंद्रपुर गांव निवासी डीलर भृगुनाथ प्रसाद के भतीजा रामाशंकर प्रसाद बड़े बेटे संतोष, बहू व पोते की मौत की सूचना जब गांव पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गयी.

ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह सब कैसे हो गया. परिवार के लोगों के साथ नासिक के लिए ग्रामीण भी रवाना हो गये. सभी मृतक के चार वर्षीय पुत्र अभिषेक लिए चिंतित थे. इधर संतोष के छोटे भाई व उसकी पत्नी को मौत की सूचना मिली तो वह अचेत हो गये. उन्हें तनिक भी विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने बीच रास्ते में ही यात्र रद्द कर दूसरी ट्रेन से नासिक के लिए चल दिये.

* छोटे भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ कार से पत्नी व एक बच्चे के साथ लौट रहे थे
* कई वर्षों से सपरिवार रहते थे नासिक में
* मौत की सूचना के बाद गांव में मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें