गुठनी : सोमवार को प्रखंड कार्यालय में चौकीदारों ने तालाबंदी कर सीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. चौकीदारों ने इस तालाबंदी की सूचना शनिवार को ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को दे दी. उनके आंदोलन का मुख्य कारण विगत पांच माह से वेतन का न मिलना था.
वेतन के अभाव में चौकीदार शिवजी मांझी तथा जय प्रकाश सिंह का बीमारी की हालत में इलाज नहीं हो पा रहा है, बेटी की शादी बाधित है, इसी माह में शादी है. ऐसे में पांच माह से वेतन का न मिलना काफी नाइंसाफी है. चौकीदारों ने आरोप लगाया कि आवंटन के बावजूद पिछले पांच माह से वेतन की निकासी नहीं हो रही है. कार्यालय में तालाबंदी के कारण सीओ रामबचन राम, बीडीओ आशुतोष कुमार कार्यालय के बाहर बैठे रहे. कोई भी काम नहीं हुआ.