सीवान : सोमवार को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में दो विभिन्न जगहों पर दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है. गोरेयाकोठी के छितौली निवासी बासदेव साह और आज्ञा निवासी राजू बंस फोर का शव उनके घर के नजदीक सड़क किनारे बरामद कर पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक बासदेव साह के बेटे ज्ञानी साह और राजू बंस फोर के पिता सुरेश बंस फोर ने आज्ञा गांव निवासी झूला संचालक हीरा साह को आरोपित किया है.
उनका आरोप है कि ये दोनों करीब 10 वर्षों से उनके यहां मजदूरी करते थे और जगह-जगह लगनेवाले मेलों में झूला चलाने का काम करते थे. इस दौरान इन दोनों का काफी पैसा बकाया था, जिसे मांगने पर हत्या कर उनके शव को ठिकाने लगाने के लिए या घटना को अन्य रूप देने के लिए फेंक दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार झूला संचालक बड़हरिया के लकड़ी दरगाह में लगे मेले में झूला चलाने के लिए दोनों को साथ ले गये थे.
वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर यह भी चर्चा है कि मेला से झूला वापस लेकर आते समय रविवार की रात ट्रैक्टर पलट जाने से दोनों की मौत हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला और स्पष्ट हो सकेगा. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्याकांड ही मान कर चल रही है. अगर दुर्घटना हुई है, तो झूला संचालक ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी और दोनों घायलों को अस्पताल क्यों नहीं ले गया.
वहीं शव फेंकने से भी मामला उलझा दिख रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उसकी गिरफ्तारी से घटना का राज खुल सकेगा.