नौतन में युवक की गला दबा कर हत्या
नौतन : नौतन थाने के उत्तर सोना नदी में एक युवक की गला दबा कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरवा थाने के सेवतापुर के महावीर तिवारी के पुत्र कन्हैया तिवारी (40 वर्ष) की लाश नौतन पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव की पहचान उनके परजिनों ने की.
परिजन अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि कन्हैया कुसौंधी में महावीर जांच केंद्र के नाम से पैथोलोजी सेंटर चलाते थे. इनकी गला दबा कर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. थानाप्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.