दो बाइकों की चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान . शहर के दरबार सिनेमा कैंपस से गोरेयाकोठी थाना मुख्यालय के आलोक कुमार की बाइक व सीजेएम कोर्ट के बाहर से मुफस्सिल थाने के जाफरा गांव के दीपक कुमार यादव की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा ली, जिसकी अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान . शहर के मखदुम सराय मुहल्लावासी अशोक प्रसाद के घर में घुस कर जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर लेने की प्राथमिकी अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. बाइक जलाने की प्राथमिकी दर्जसीवान . शहर के मखदुम सराय मुहल्ला के जैनुल ओवेद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ मोटर साइकिल जलाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. रंगदारी की प्राथमिकी सीवान . शहर के दक्षिण टोला निवासी अली मुहम्मद की पत्नी अफसाना खातून ने इसलामियां नगर के सर्फुद्दीन के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायीपचरुखी. थाना क्षेत्र के लहेजी अकटहा निवासी नंद किशोर यादव की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने गांव के ही अशोक यादव सहित नौ के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था, जिसके आधार पर स्थानीय थाने में कांड संख्या 286/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पेट्रोल चोरी की प्राथमिकी जीरादेई . थाना क्षेत्र स्थित मेसर्स राजेंद्र सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से 1950 लीटर पेट्रोल की चोरी कर लेने की प्राथमिकी मुंशी अच्छे लाल राम द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री राम ने जीवी नगर थाना के सोनवर्षा निवासी हरेंद्र राम को आरोपित किया है. हरेंद्र पूर्व में इस पंप पर नोजल मैन का काम करता था. घटना की जानकारी बाद में मुंशी द्वारा मीटर देखने पर हुई. मुखिया ने दर्ज करायी प्राथमिकीसीवान . मुफस्सिल थाने की बलेथा पंचायत के मुखिया रवींद्र पांडे ने बलेथा गांव निवासी मनोज साह सहित पांच के खिलाफ मनरेगा काम में बाधा पहुचाने संबंधी आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
दो बाइकों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज
दो बाइकों की चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान . शहर के दरबार सिनेमा कैंपस से गोरेयाकोठी थाना मुख्यालय के आलोक कुमार की बाइक व सीजेएम कोर्ट के बाहर से मुफस्सिल थाने के जाफरा गांव के दीपक कुमार यादव की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा ली, जिसकी अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement