दरौली (सीवान) : मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र की सरहरा पंचायत के खाप पुनक गांव में धान की फसल काटने से मना करने पर पट्टीदार ने गोली मार कर राम विलास सिंह (45 वर्ष) की हत्या कर दी, जिसके बाद से गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार रामविलास सिंह अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे.
मंगलवार को उनके पट्टीदार द्वारा उनके खेत को जबरन काटा जा रहा था. राम विलास ने मना किया, तो पट्टीदार ने गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, गुठनी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, आरक्षी निरीक्षक अभिनंदन मंडल तथा मैरवा थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की तथा शव को पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के पट्टीदारों से पिछले 10 सालों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था.