सीवान सदर-लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं में दिखा उत्साह …
सीवान : विधानसभा के 270 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग युवाओं व आधी आबादी में दिखा खासा उत्साह सीवान. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रविवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई.
सीवान विधानसभा के 270 पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं ने निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान किया. सुबह के सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर कतार दिखी. बीच-बीच में मतदान का प्रतिशत घटता-बढ़ता रहा. मतदान केंद्रों पर आधी आबादी की विशेष उपस्थिति देखी गयी. सुबह पोलिंग स्टेशनों पर पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक दिखी,
लेकिन घरेलू काम निबटाने के बाद सुबह नौ बजे से बूथों पर महिलाओं की संख्या बढ़ती गयी. घटता बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत : मतदान के प्रतिशत में खासा उतार चढ़ाव दिखा. सुबह जहां मतदान केंद्रों पर भीड़ रही, वहीं बीच में इसमें कमी देखी गयी. फिर दो बजे के बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी.
महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के बूथ संख्या 254, 255 व 256 पर सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ रही, लेकिन 11 से एक बजे के बीच मतदाताओं की संख्या कम देखी गयी. लेकिन एक बजे के बाद इन केंद्रों पर लंबी कतार लग गयी. युवाओं में रहा खासा उत्साह : विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका बतायी जा रही है.
इसका नजारा लगभग हर बूथ पर देखने को मिला. युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में कतार में लगे युवा मतदाता दिखे. वहीं वोट देने के बाद उन लोगों ने खुशी का इजहार किया. मतदान केंद्रों पर नयी नवेली दुल्हनें भी अपने परिवार के मुखिया के साथ वोट देने पहुंचीं.
पहली बार मतदान के बाद खिले चेहरे : वैसे मतदाता जिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुआ था, उनमें मतदान के प्रति खासा उत्साह और जज्बा देखा गया. उनका कहना था कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बन वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. शहर के एक मतदान केंद्र पर मतदान कर लौट रहे अफरोज और शबनम ने बताया कि पहली बार मतदान कर उन्हें काफी खुशी हो रही है. मतदान अवश्य करना चाहिए. क्योंकि इसी से सरकार बनती है.
पहली बार मतदान कर नेहा गिरि काफी खुश दिखी. उसका कहना था कि वोट देना हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बन मैं गर्व का अनुभव कर रही हूं. आधी आबादी में दिखा जुनून : सही मायने में लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सभी को सामान अधिकार प्राप्त हों और सभी अपने लोकतांत्रिक अधिकार व कर्तव्य का सफलता पूर्वक निर्वहन करें. ऐसे में आधी आबादी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बिना भागीदार बनाये लोकतंत्र की सफलता संभव नहीं है.
अब आधी आबादी अर्थात महिलाओं में अपने लोकतांत्रिक अधिकार मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है और हर चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा है. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ से ऐसा लगा कि आधी आबादी में अपने मताधिकार के प्रति जुनून बढ़ता ही जा रहा है. सभी केंद्रों पर तैनात दिखे अर्धसैनिक बल : सीवान विधानसभा क्षेत्र के सभी 270 बूथों पर अर्ध सैनिक बल तैनात दिखे और पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्ती करती दिखी.
शहर के सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट की व्यवस्था की गयी थी जिससे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद यह देख सकें कि उनका मत सही जगह पर ही गिरा, जहां उन्होंने इवीएम का बटन दबाया था. कंधवारा आदर्श मतदान केंद्र पर चकाचक दिखी व्यवस्था सीवान विधानसभा क्षेत्र के 12 जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे,
जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा का मतदान केंद्र भी एक रहा. इस मतदान केंद्र पर चकाचक व्यवस्था दिखी और यहां किसी उत्सव-सा नजारा दिखा. यहां रैंप, पेयजल, ट्राइ साइकिल, वेटिंग रूम आदि की व्यवस्था थी. वहीं मतदाताओं के लिए टीवी की व्यवस्था की गयी थी. सभी कर्मी ड्रेस कोड में दिखे. यहां मतदान के बाद मतदाता काफी खुश नजर आ रहे थे.
एक नजर में सीवान विधानसभा : कुल वोटर : 2 लाख 80 हजार 618 पुरुष वोटर : 1 लाख 51 हजार 712महिला मतदाता : 1 लाख 28 हजार 903थर्ड जेंडर : 03 कुल मतदान केंद्र – 270आदर्श मतदान केंद्र – 12कुल प्रत्याशी :- 13 मतदान प्रतिशत :…… ——————————————बोले प्रत्याशी :- सीवान की जनता आतंक व जंगल राज के खात्मे के लिए घर से निकली है.
भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने और विकास के लिए लोगों ने वोट किया है. मेरी जीत निश्चित है और यह सीवान की जीत है. व्यास देव प्रसाद, प्रत्याशी भाजपा सीवान की जनता एनडीए के झांसे में आने वाली नहीं है. धर्म की राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा लगेगा. सीवान की धरती सांप्रदायिक सौहार्द की धरती रही है,
जहां जनता ने अपने सेवक बबलू को आशीर्वाद दिया है. बबलू प्रसाद, जदयू प्रत्याशी जेल के इशारे पर मेरा टिकट काटा गया है. जनता ने पुन: जेल से कोई टिकट न बांट सके और सीवान में अमन-चयन बना रहे, इसके लिए मुझे वोट किया है. मेरी जीत तय है अन्य प्रत्याशी दूसरे व तीसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं. अवध बिहारी चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी