गुठनी/जीरादेई : सीवान हो या पूरा बिहार, हम गुंडों को सिर उठा कर नहीं चलने देंगे. जरूरत पड़ने पर सभी आवश्यक कार्रवाई होगी और केंद्रीय बल भी प्रतिनियुक्त होंगे. हर हाल में अपराध पर नियंत्रण करना हमारा लक्ष्य है.
उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दराैली विधानसभा के गुठनी में लोक मान्य तिलक हाइ स्कूल व जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के जामापुर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि हर नौजवानों में कुछ-न-कुछ हुनर होता है. हम कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवकों को प्रशिक्षण देकर कामयाब बनायेंगे और भारत को जगत गुरू बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को सकार करेंगे. बिहार में हमारी सरकार बनेगी.
विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि शांति व सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो शहाबुद्दीन का आवास जेल होगा. दोनों नेताओं ने जिले की सभी आठ सीटों पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील कि.
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, महामंत्री राहुल तिवारी, भगवान सिंह, प्रदीप कुमार रोज, सुरेंद्र पासवान, छोटे लाल प्रसाद, ओम प्रकाश मल, अनिल तिवारी, उमेश मल्ल, शिव कुमार मांझी, जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.