अवसरवादी हैं नीतीश कुमार : जेटली फोटो़ 26 मंच पर सम्मानित होते केंद्रीय वित्त मंत्री,नेता व अन्य.सिसवन/भगवानपुर . बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भगवानपुर के मध्य विद्यालय परिसर व सिसवन के रामगढ़ बाजार स्थित दाहा नदी पुल के दक्षिण मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो जंगलराज का निर्माता था, उन्हीं से नीतीश ने ठगबंधन कर अवसरवादिता का परिचय दिया है़ नीतीश ने अपने सिंद्धात, नीति व विचार से दगाबाजी कर गंठबंधन कर विकास की बात करते हैं. इस अवसरवादी गंठबंधन को नकार कर वित्त मंत्री श्री जेटली ने दरौंदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र स्वामी व महाराजगंज विधानसभा सीट से डाॅ कुमार देवरंजन को विजयी बनाने की अपील की. नीतीश को जंगलराज खत्म करने को लेकर उन्हें जनता अपना आशीर्वाद देती रही, मगर उन्होंने दगाबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अगर नीतीश जीते तो सबसे अधिक खुशी शहाबुद्दीन को होगी़ राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि जिस लालू ने गरीबों के बच्चों के लिए चरवाहा विद्यालय खोले, जहां कोई कृषि योजनाएं नहीं बनी, कृषि आधारित उद्योग नहीं लगे, खेतों को पानी नहीं मिला, वहां विकास की बात बेमानी है़ मौके पर भगवानपुर में जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, प्रमोद सिंह, राज कुमार भारती,अजित सिंह,हरि किशोर सिंह व मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पांडे सहित नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अवसरवादी हैं नीतीश कुमार : जेटली
अवसरवादी हैं नीतीश कुमार : जेटली फोटो़ 26 मंच पर सम्मानित होते केंद्रीय वित्त मंत्री,नेता व अन्य.सिसवन/भगवानपुर . बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भगवानपुर के मध्य विद्यालय परिसर व सिसवन के रामगढ़ बाजार स्थित दाहा नदी पुल के दक्षिण मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो जंगलराज का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement