मैरवा : मंगलवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रीनगर में जुलुस पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये हमले के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शहर में आगजनी कर दुकानों को बंद कराया. लोगों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण मूर्ति विर्सजन के दौरान जुलुस पर हमला किया गया. हालांकि लोगों ने हमले के बाद मूर्ति विसर्जन स्थगित करते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे.घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता रात में ही मैरवां पहुंच गये तथा लोगों को समझा-बुझा कर मूर्ति विसर्जन करवाया .
एएसपी ने लाेगों से कहा कि चुनाव बाद थाना प्रभारी को हटाया जायेगा और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सुबह होते ही घायलों की स्थिति देख कर नवका टोला व अन्य लोग बेकाबू हो गये व आक्रोशित लोगों ने पूरे शहर की सड़कों पर आगजनी कर बाजार की दुकानों को जबरन बंद कराया. घंटों नगर में अफरा-तफरी मच रही.
उपद्रवियों ने ब्लाॅक में भी तोड़फोड़ की. सब्जी मंडी में अागजनी कर सड़क को जाम कर दिया. बुधवार को प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय व दरौली थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने पुन: स्थिति को संभालते हुए लोगों को समझाया़ घटना का अंजाम देने वालों पर घायलों की तरफ से श्रीनगर गांव के 10 नामजद व 50 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में रैफ की तैनाती मैरवा के संवेदनशील क्षेत्रों में की है. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने भी माना कि पुलिस की घटना में लापरवाही उजागर हुई है़