गांव-गांव कनफूंकवा घूम रहे हैं. उनके झांसे में नहीं आना है
बिहार के विकास की मजबूत इमारत की नींव रख दी है, आनेवाले समय में इमारत तैयार करनी है
मैरवा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीवान जिले की छह सभाओं में जहां अपने विकास कार्यों को गिनाया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने कार्यों की मजदूरी मांगने निकला हूं. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारा उनके साथ गंठबंधन था, तो हमारा गुणगाान करते नहीं थकते थे, पर जब हम अलग हो गये, तो हमारी आलोचना करते नहीं अघाते है़
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिहार में महंगाई व अपराध की बात करती है, लेकिन जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, वहां दाल बिहार से महंगी है. अपराध के ग्राफ में भी बिहार अन्य राज्यों की तुलना में बहुत नीचे है़.
मुख्यमंत्री ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि गांव-गांव कनफूंकवा घूम रहे हैं. उनके झांसे में नहीं आना है़ बिहार के विकास की मजबूत इमारत की नींव हमने रख दी है़ आनेवाले समय में इमारत तैयार करनी है़ पहले से बिहार काफी बदल गया है़ अन्य पार्टियों के लोग तो दिन भर गप हांकते हैं.नीतीश कुमार ने कहा कि सीवान की धरती पर आनेवाले नेता डॉ राजेंद्र बाबू तक को भूल जाते हैं.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 20 से 25 वर्ष के युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता देंगे, जिससे वे रोजगार के लिए भाग-दौड़ कर सकेंगे. हाइस्कूल पास युवाओं का चार लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा और उन्हें रोजगार के लिए हुनर सिखाये जायेंगे़
नीतीश कुमार ने जीरादेई के जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में मैरवा के हरेराम हाइस्कूल के मैदान, दरौंदा की जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के समर्थन में बगौरा स्थित हाइस्कूल के मैदान, रघुनाथपुर के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव के समर्थन में राजपुर के खेल मैदान, सीवान सदर से जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद के समर्थन में मथुरापुर, बड़हरिया से जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के समर्थन में महमुदपुर और महाराजगंज के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया